पंचायत चुनाव को लेकर आज जबलपुर हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

798

जबलपुर: मध्य प्रदेश की जबलपुर हाई कोर्ट में आज पंचायत चुनाव को लेकर कोई फैसला आ सकता है।
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव होंगे या नहीं? इस पर इस फैसले का इंतजार सभी को है।
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल हाई कोर्ट के रुख का इंतजार कर रहे हैं।

कोर्ट का फैसला आने के बाद ही दोनों दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे दोनों तैयारी में है कि पंचायत चुनाव हुए तो कि वह अपने मिशन 2023 की तैयारी को अंजाम देंगे।

Also Read: Central Motor Vehicle Amendment Rules : 45 दिन में मध्य प्रदेश में केंद्र का मोटर व्हीकल लागू 

कांग्रेस के सभी विधायकों को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मैदानी जमावट करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक के चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए जिला स्तर पर समिति गठित की जा रही है। इसे विधानसभा चुनाव की तैयारी ही माना जा रहा है।
इसी प्रकार भाजपा भी इस चुनाव को लेकर गंभीर है और उसकी भी पूरी तैयारी है।