IAS Officers Promotion: 33 IAS अधिकारी पदोन्नत

यहां देखिए पूरी सूची 

629
CG News
Shortage of IAS Officers

IAS Officers Promotion: 33 IAS अधिकारी पदोन्नत

चंडीगढ़। हरियाणा : सरकार ने नव वर्ष में IAS अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है।

कल रात जारी आदेश अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव वी उमाशंकर सहित 33 IAS अधिकारियों को पदोन्नत किया है। 1993 बैच के इस उमाशंकर को मुख्य सचिव ग्रेड (वेतन मैट्रिक्स में स्तर 17) पर पदोन्नत किया गया है। सरकार ने इसी बैच के तीन अन्य IAS अधिकारियों को इसी ग्रेड में प्रोफार्मा पदोन्नति दी है। इनमें दीप्ति उमाशंकर, सुकृति लिखी और नीरजा शेखर के नाम शामिल हैं और ये तीनों ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। अपने कैडर से बाहर काम करने वाले अधिकारियों को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया जाता है। हरियाणा सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

2008 बैच के तीन IAS अधिकारियों अंशज सिंह, राजीव रतन और रिपुदमन सिंह ढिल्लों को सुपर-टाइम स्केल (वेतन मैट्रिक्स में लेवल 14) दिया गया है। इसी बैच के एक अन्य अधिकारी निखिल गजराज को प्रोफार्मा प्रमोशन (वेतन मैट्रिक्स में लेवल 14) दिया गया है।

2011 बैच के दस IAS अधिकारियों, आदित्य दहिया, अमित खत्री, मुकुल कुमार, नरेश कुमार, अंजू चौधरी, महावीर कौशिक, यशपाल, यशेंद्र सिंह, नरहरि सिंह बांगर और प्रदीप कुमार को चयन ग्रेड (स्तर 13) दिया गया है।

सरकार ने एक ही बैच के दो IAS अधिकारियों विनय प्रताप सिंह और विजय कुमार सिद्दप्पा भाविकट्टी को एक ही ग्रेड में प्रोफार्मा प्रमोशन दिया है।

इसी प्रकार, 2015 बैच के सात IAS राहुल हुडा, मोहम्मद इमरान रजा, प्रशांत पंवार, प्रीति, उत्तम सिंह, नेहा सिंह और शांतनु शर्मा को जूनियर प्रशासनिक ग्रेड (वेतन मैट्रिक्स में स्तर 12) में पदोन्नत किया गया है। वहीं, 2020 बैच के छह IAS अधिकारियों प्रदीप सिंह, दीपक बाबूलाल करवा, पंकज, सी जयशारदा, हर्षिक कुमार और राहुल मोदी को वरिष्ठ समय वेतनमान (वेतन मैट्रिक्स में स्तर 11) दिया गया है।