खोल लें नव वर्ष के नवप्रभात में द्वार
खोल लें
नव वर्ष
के
नव
प्रभात में
द्वार ,
पड़े है
डेहरी
पर
नव सूर्य
रश्मि
के
चरण
सुरभित
हवा
के संग,
रच दें
चावल
आटे की
रंगोली
चिरय्या
के
लिये,
दीपित
कर दें
एक
नन्हा
दीप
तुलसी
चौरे मे
टेक दें
माथा
पूजा
घर मे
महका
दें
मां
अन्नपूर्णा
चौका
मधुर पाक
से
कर लें
प्रार्थना
स्वयं
से
सर्वे
भवन्तु
सुखिनः
वन्दिता श्रीवास्तव,इंदौर
कैलाश विजयवर्गीय : रिश्तों की बुनावट का आधार उनकी मानवीय संवेदनाएं
5 कविताएं :दीपावली पर इस बार दीप पर कम, उस चीज़ पर ज़्यादा, जिस पर हैं आमादा कुछ एजेन्डे