Chennai : तमिलनाडु में हुए CDS के हेलीकॉप्टर हादसे के बाद अब सशस्त्र बलों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है, कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defense Staff) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) जैसे एक व्यक्ति को ले जाने वाला हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार कैसे हो गया! इस हादसे में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत हुई। घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद हो गया है
भारतीय वायुसेना (IAF) के एक पूर्व अधिकारी के मुताबिक उड़ान से पहले हेलीकॉप्टर की व्यापक जांच की गई होगी। वहाँ एक स्टैंडबाय हेलीकॉप्टर भी होगा। मौसम की स्थिति को भी जांचा गया होगा। यदि वेलिंगटन में मौसम ठीक नहीं था तो इसे रद्द करने का फैसला भी किया गया होगा। लेकिन, ये सारा सच ब्लैक बॉक्स (Black Box) की जांच के बाद ही सामने आएगा।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी या मौसम हादसे का कारण हो सकता है। जानकारों के मुताबिक, यदि सब कुछ सामान्य था, तो एक संभावना यह है कि हेलिकॉप्टर कुन्नूर के पास काफी नीचे उड़ान भर रहा होगा या पहाड़ी में बादलों के बीच चला गया होगा। पर, हेलिकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स से ही दुर्घटना के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया था कि मौसम में धुंध थी। हो सकता है कि हेलिकॉप्टर पेड़ से टकराकर नीचे गिर गया हो! जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि हेलिकॉप्टर उल्टा था और गिरने के बाद उसमें तुरंत आग लग गई!