
Hospitals Registered Under Ayushman Decreased : ‘आयुष्मान’ के तहत इलाज वाले अस्पताल घटे!
Indore : केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में इलाज करने वाले अस्पतालों की संख्या लगातार कम हो रही है। कोरोना के समय जिले में करीब 110 अस्पताल थे, जिनमें इस योजना के अंतर्गत गरीब और जरूरतमंद मरीजों को उपचार मिलता था। लेकिन, अब इनकी संख्या कम होकर 68 हो गई।
जिले में आयुष्मान योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों की संख्या हर साल बढ़ रही है। इस कारण कई अस्पतालों में इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन अस्पतालों के कम होने के कई कारण बताए जा रहे हैं। जो अस्पताल योजना की गाइडलाइन का पालन नहीं करते थे, उन्हें भी इससे बाहर कर दिया गया।
कई अस्पतालों में गलत बिल लगाने के मामले भी सामने आ चुके हैं, जिन्हें भी जांच के बाद बाहर किया गया है। वर्तमान में जिले में 12 शासकीय अस्पताल है, जहां योजना के अंतर्गत इलाज किया जा रहा है और 68 निजी अस्पताल है। अधिकारियों का कहना है कि जिन अस्पतालों में अनियमितता पाई गई, उन्हें इस योजना से बाहर कर दिया गया है। जिले में योजना के अंतर्गत आने वाले सभी मरीजों को उपचार मिल रहा है।
कार्ड बनाने में इंदौर अव्वल
आयुष्मान योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने में इंदौर लक्ष्य से भी अधिक बनाकर प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। जिले में 1174252 हितग्राहियों के कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था। इस लक्ष्य को पार करते हुए 1228000 हितग्राहियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। वहीं इस योजना के अंतर्गत अब तक 147748 लोगों को उपचार मिल चुका है।
इस योजना के अंतर्गत हितग्राही पांच लाख रूपए तक का उपचार निशुल्क करवा सकते हैं। आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ संतोष सिसोदिया का कहना है कि कोरोना के समय मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण अधिक संख्या में अस्पतालों को योजना के अंतर्गत शामिल किया गया था। वहीं जिन अस्पतालों में गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था, उन्हें योजना से बाहर कर दिया गया है।





