New executive of Congress: कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का 14 जनवरी के बाद होगा गठन

447

New executive of Congress: कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का14 जनवरी के बाद होगा गठन

भोपाल:प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन 14 जनवरी के बाद होगा। भोपाल से लेकर दिल्ली तक इस पर विचार किया जा रहा है। इस बार जम्बो की जगह पर छोटी कार्यकारिणी बनाई जाएगी, उसमें भी उन्हीं नेताओं को जगह दी जाएगी जो सक्रिय है। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने अपने पहले ही दौरे पर तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा बनाए गए उपाध्यक्ष, महामंत्री को हटा दिया था। इसके बाद से अब नई कार्यकारिणी को बनाया जाना है।

मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी..विधायक ने सनातन पर कसा तंज, लगाया पोस्टर 

बताया जाता है कि जितेंद्र सिंह दिल्ली से ही इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू पटवारी से कई बात की है। जीतू पटवारी की टीम में युवा चेहरों को ज्यादा पद मिलने की संभावना है। हालांकि वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को भी पीसीसी में रखा जाएगा। सभी जिलों और नेताओं की ओर से वरिष्ठ नेताओं और सक्रिय युवाओं के नाम जितेंद्र सिंह के पास पहुंचना शुरू हो गए हैं।

CM डॉ.यादव के निर्देश पर पुलिस भर्ती में महिलाओं का 2 प्रतिशत आरक्षण और बढ़ेगा, 33 से बढ़ाकर 35 प्रतिशत होगा! 

जल्द ही इन नेताओं की सक्रियता की जानकारी जुटाई जाएगी। इसके बाद ऐसे ही लोगों को इसमें जगह दी जाएगी जो पार्टी के लिए लगातार जमीन पर काम कर रहे हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित प्रदेश के सभी दिग्गज नेताओं से इस पर चर्चा होगी। इसके बाद इसका ऐलान किया जाएगा। इसी के साथ कुछ प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को भी बदला जाएगा।

ड्राइवरों की हड़ताल पर सख्त हाई कोर्ट,सरकार को दिए निर्देश, आज खत्म हो सकती है हड़ताल