Collector In Controversy: ड्राइवरों की हड़ताल तो हो गई खत्म लेकिन विवाद में आए एक कलेक्टर, माफी भी मांग ली!

1224

Collector In Controversy: ड्राइवरों की हड़ताल तो हो गई खत्म लेकिन विवाद में आए एक कलेक्टर, माफी भी मांग ली!

 

भोपाल: हिट एंड रन कानून को लेकर चल रही ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म हो गई है लेकिन इस दौरान एक कलेक्टर विवाद में आते नजर आ रहे हैं।

दरअसल शाजापुर के कलेक्टर किशोर कान्याल ने हड़ताल के संबंध में ट्रक ड्राइवरों की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में ही चर्चा के दौरान उन्होंने एक ट्रक ड्राइवर को कह दिया कि तुम्हारी औकात ही क्या है! ड्राइवर ने भी जवाब दे दिया कि यही तो दिक्कत है कि हमारी कोई औकात ही नहीं है!

यही बात कलेक्टर साहब के गले पड़ गई और मीडिया की सुर्खियां बन गई। बताते हैं कि बाद में कलेक्टर ने अपने इस बयान पर माफी भी मांग ली और कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था। कलेक्टर ने कहा कि अगर उनके इस बयान से किसी को दुख पहुंचा हो तो माफ कर दे।

 

कुल मिलाकर यह मामला फिलहाल शांत होता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कलेक्टर को माफ करते हैं या नहीं?