Soren’s Plan : ईडी ने गिरफ्तार किया तो सोरेन अपनी पत्नी को कुर्सी सौंपेंगे!   

झामुमो में प्लान बना, आज विधायक दल की बैठक में सहमति के आसार! 

425

Soren’s Plan : ईडी ने गिरफ्तार किया तो सोरेन अपनी पत्नी को कुर्सी सौंपेंगे! 

Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भूमि घोटाला मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) शिकंजा कसती जा रही है। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ती दिखाई देने लगी। किसी भी संभावित परेशानी से बचने के लिए हेमंत सोरेन पत्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप सकते हैं। आज होने वाली बैठक में इस पर सहमति बनने के आसार हैं। ईडी अब तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 6 समन भेज चुकी, लेकिन वे एक बार भी समन के जवाब में ईडी के पास नहीं पहुंचे। अब ईडी ने सोरेन को पीएमएलए अधिनियम की धारा 50 के तहत अपना बयान दर्ज कराने को कहा है।

इस सबके बीच गिरिडीह के गांडेय से जेएमएम विधायक डॉ सरफराज अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसने झारखंड की राजनीति में चर्चाओं का दौर गर्म कर दिया। अब जानकारी आ रही है कि सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में झारखंड की राजनीति पर चर्चा हो सकती है।

IMG 20240103 WA0016o

सरफराज अहमद के इस्तीफे को नए पदाधिकारी (सीएम) के लिए खाली की गई सीट के रूप में देखा जा रहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि ईडी की किसी भी मुसीबत से पहले सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप सकते हैं।

संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को होने वाली बैठक में कल्पना सोरेन के नाम पर सहमति बन सकती है। झामुमो के अंदरूनी सूत्र भी इस संकट को समझ रहे हैं और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। जेएमएम खेमे का मानना है कि ईडी किसी भी वक्त सोरेन को गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने से पहले गंभीरता से सभी को विचार करना होगा।