Reward on Absconding Sub Inspector: चर्चित आत्माराम पारदी हत्याकांड में फरार बर्खास्त SI पर 30 हजार का इनाम घोषित, तत्कालीन RTO और बाबू पर भी FIR

446
Strict Action of Collector

Reward on Absconding Sub Inspector: चर्चित आत्माराम पारदी हत्याकांड में फरार बर्खास्त SI पर 30 हजार का इनाम घोषित, तत्कालीन RTO और बाबू पर भी FIR

 

भोपाल: मध्य प्रदेश में गुना जिले के चर्चित आत्माराम पारदी हत्याकांड मामले में फरार बर्खास्त सब इंस्पेक्टर (SI) रामवीर कुशवाह की गिरफ्तारी पर DGP ने 30 हज़ार का इनाम घोषित किया है।
इस घटना के बारे में बताया गया है कि गुना के धरनावदा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम कनेरा का आत्माराम पारदी 9 जून 2015 को गायब हो गया था।उसके गायब होने के मामले में उसकी बूढ़ी मां अप्पी बाई व रिश्तेदारों सुलोचना आदि ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने उसे गोली मार दी और फिर उसे गाड़ी में डालकर कही ले गए। उसके बाद से आत्माराम का कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने पुलिस पर आत्माराम की हत्या करने का आरोप लगाया था। वहीं बर्खास्त SI की कार का फर्जी पंजीयन करने पर गुना के तत्कालीन RTO मधु सिंह और क्लर्क बादाम सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।RTO के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज के लिए विभिन्न धाराओं में तहत केस दर्ज किए गया है ।