Lokayukta Caught Taking Bribe : लोकायुक्त टीम ने लेखापाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा!

1286

Lokayukta Caught Taking Bribe : लोकायुक्त टीम ने लेखापाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा!

देखिए, VDO : क्या बताया लोकायुक्त DSP ने!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : धरमपुरी में इंदौर की लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत के सहायक लेखापाल आशाराम भगोरे को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ग्राम पंचायत पगारा का ऑडिट करने के एवज में आशाराम ने रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत फरियादी महेंद्र ठाकुर ने लोकायुक्त टीम इंदौर को की थी।

शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर धरमपुरी जनपद पंचायत में कार्रवाई करते हुए सहायक लेखापाल आशाराम भगोरे को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। फरियादी महेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत पगारा का ऑडिट करने के लिए लेखपाल ने रिश्वत की मांग की थी।

लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल का कहना है कि उन्होंने पगारा के सरपंच के बेटे की शिकायत पर ये कार्रवाई की है। पंचायत के सन 2020-21 और 2021-22 में पंचायत द्वारा करवाए गए निर्माण के ऑडिट के लिए 13 हज़ार की रिश्वत मांगी थी। 5 हजार पहले ले लिए गए थे, 8 हजार रुपए लेते आज पकड़ा गया। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। अब लोकायुक्त टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।