Mohammad Siraj:मोहम्मद सिराज ने ‘कातिलाना सिक्स’ से रचा इतिहास, 92 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा
मोहम्मद सिराज ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की खटिया खड़ी कर दी। सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ‘कातिलना सिक्स’ जड़ा। उन्होंने 9 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और 6 विकेट अपनी झोली में डाले।
दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले सेशन में 23.2 ओवर में 55 रन पर सिमट गई। सिराज ने एडेन मार्कराम, कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर, टोनी डी जोर्जी, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन और मार्को जानसन को पवेलियन की राह दिखाई। सिराज ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच डाला है।
सिराज लंच से पहले फाइफर लेने लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। सिराज से पहले देश के 92 वर्ष के टेस्ट इतिहास में इस तरह का शानदार प्रदर्शन बाएं हाथ के स्पिनर मनिंदर सिंह के नाम है, जिन्होंने 1986-87 में बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ लंच से पहले पांच विकेट झटकने की उपलब्धि हासिल की थी। मैच की बात करें तो सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार भी प्रभाव छोड़ा। दोनों ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। बुमराह ने 8 ओवर में 25 रन दिए। वहीं, मुकेश ने 22.2 ओवर गेंदबाजी की लेकिन एक भी रन नहीं दिया।
सिराज ने पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का एक रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। वह दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कुंबले को चौथे स्थान पर खिसका दिया है। कुंबले ने 1992 में जोहान्सबर्ग के मैदान पर 53 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए थे।
बता दें कि सिराज दक्षिण अफ्रीकी सरमजीं पर एक टेस्ट पारी में 6 शिकार करने वाले चौथे भारतीय बॉलर हैं। जवागल श्रीनाथ (6/76 गकेबरहा, 2001) और रविंन्द्र जडेजा (6/138 डरबन, 2013) भी ऐसा कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े शार्दुल ठाकुर, (7/61 जोहान्सबर्ग, 2022) के नाम दर्ज हैं। उनके बाद हरभजन सिंह, (7/120 केपटाउन, 2011) का नंबर है।
टेस्ट में फाइफर में सबसे कम रन खर्च करने वाले भारतीय बॉलर
5/7 – जसप्रीत बुमरा बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2019
6/12 – वेंकटपति राजू बनाम श्रीलंका, चंडीगढ़, 1990
5/13 – हरभजन सिंह बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 2006
6/15 – मोहम्मद सिराज बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024
5/18 – सुभाष गुप्ते बनाम पाकिस्तान, ढाका, 1955