Weather Update : 10 जनवरी तक बारिश के आसार, 21 जिलों में हल्की बारिश, 18 में कोहरा!

7097

Weather Update : 10 जनवरी तक बारिश के आसार, 21 जिलों में हल्की बारिश, 18 में कोहरा!Weather Update : 10 जनवरी तक बारिश के आसार, 21 जिलों में हल्की बारिश, 18 में कोहरा!

15 जनवरी तक प्रदेश में सर्द हवाएं, कोहरा छंटने के आसार नहीं!

Indore : नए साल की शुरुआत से ही प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। सर्द हवाएं चल रही हैं तो घना कोहरा भी है। बुधवार को भी सर्द हवाएं चली। इससे दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट हुई है। गुरुवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। 10 जनवरी तक बारिश का अनुमान है।
जम्मू-कश्मीर में 4 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके सक्रिय होने से शहर के मौसम में बदलाव आ सकता है, जिससे बादल छाएंगे और बूंदाबांदी के आसार भी बनेंगे। इससे हवा में नमी आ जाएगी। इस कारण कोहरा और घना होगा। कोहरे की वजह से दिन में सर्दी बढ़ेगी।

पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है। ज्यादातर जिलों में दोपहर तक कोहरा छाया रहा। फिर हल्की धूप खिली।गुरुवार सुबह इंदौर में हल्की बारिश हुई। भोपाल, सीहोर, भिंड और सीहोर में बूंदाबांदी की जानकारी मिली। बुधवार सुबह इंदौर में आधी रात को बारिश भी हुई। इसके पहले मंगलवार को अशोकनगर, गुना और आगर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी में घना कोहरा और कोल्ड-डे रहा।

बुधवार के बाद गुरुवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 18 जिले मध्यम से घने कोहरे के आगोश में रहे। वहीं 21 जिलों में बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 15 जनवरी तक प्रदेश में सर्द हवाएं चलती रहेंगी। ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश भी हो सकती है।

बीते 24 घंटे में इन जिलों में बारिश
पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला रहा। भोपाल, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, आगर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, निवारी, टीकमगढ़, छतरपुर में हल्की बारिश या आंधी चली। भोपाल (ईएमएस)। में सुबह 10 बजे बाद शाहपुरा इलाके में कुछ देर तेज बारिश हुई।

सर्दी के अहसास का कारण
शहर में पिछले छह दिन से धूप नहीं निकली है, जिससे दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है। धूप नहीं निकलने से वातावरण ठंडा हो गया है। सर्द हवा भी चल रही है, जिससे सर्दी बढ़ी है। यदि धूप निकलती है तो दिन में हल्की राहत मिल सकती है। कोहरा ओस के रूप में बरस रहा है। इससे नमी आ रही है और सर्दी का अहसास बढ़ा है। दिन में कामकाज के लिए घर से निकलना पड़ रहा है। इससे सर्दी का अहसास अधिक है। अंचल के ऊपर उत्तर व पूर्वी हवा टकरा रही है, जिससे कोहरा छा रहा है। इस हफ्ते कोहरा छंटने के आसार नहीं है। शहर कोहरे की चपेट में रहेगा।