IPS Transfer in UP: 11 SP सहित 18 IPS अधिकारियों के तबादले

1392
IPS Transfer
MP Cadre IPS posted in CBI

IPS Transfer in UP: 11 SP सहित 18 IPS अधिकारियों के तबादले

लखनऊ: लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 11 जिलों के SP समेत 18 IPS अफसरों के कल रात तबादले कर दिए। इसमें तीन रेंज में भी फेरबदल हुआ है। कानपुर में IG और झांसी एवं वाराणसी में नए DIG की तैनाती हुई है। इसके अलावा बलिया, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बहराइच, कासगंज, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, फिरोजाबाद, बदायूं, चित्रकूट व श्रावस्ती के पुलिस कप्तान बदले गए हैं।
DIG के पद पर प्रमोट हुए कलानिधि नैथानी को झांसी रेंज, जोगेंद्र कुमार को कानपुर रेंज और डॉ. ओम प्रकाश सिंह को वाराणसी रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज का एसपी बनाया गया है।

IPS Officer Posting: डिंडोरी में नए SP पदस्थ 

अलीगढ़ के एसएसपी रहे कलानिधि नैथानी को भी प्रमोशन के बाद पहली तैनाती मिल गई है। कलानिधि नैथानी को डीआईजी झांसी परिक्षेत्र, एस आनंद को पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ और ओम प्रकाश सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र की मिली जिम्मेदारी मिली है। तबादलों के क्रम में देवरंजन वर्मा को बलिया जिले का कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही अभिषेक सिंह को एसपी मुजफ्फरनगर और संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

IAS Transfer : जबलपुर कलेक्टर को हटाया, दीपक सक्सेना नए कलेक्टर होंगे! 

प्रशांत वर्मा एसपी रेलवे लखनऊ बनाया गया है। इसी प्रकार अपर्णा रजत कौशिक को एसपी कासगंज, अभिषेक कुमार अग्रवाल को एसपी रायबरेली और प्राची सिंह को एसपी सिद्धार्थनगर बनाया गया है। वृंदा शुक्ला को एसपी बहराइच, सौरभ दीक्षित को पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद और आलोक प्रियदर्शी को एसपी बदायूं की जिम्मेदारी मिली है। साथ ही, अरुण कुमार सिंह को एसपी चित्रकूट और घनश्याम को श्रावस्ती का पुलिस कप्तान बनाया गया है।

IAS Transfer in Uttrakhand: 6 IAS अधिकारियों का तबादला,CM के सचिव की

IPS ट्रांसफर लिस्ट में नए साल पर प्रमोशन पाए अधिकारियों को भी नई तैनाती मिल गई है। वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात रही डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक को पुलिस अधीक्षक कासगंज बनाया गया है। 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार द्वितीय को पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन उत्तर प्रदेश बनाया गया है। इसके साथ ही जोगेंद्र प्रसाद को आईजी कानपुर रेंज और अखिलेश कुमार चौरसिया को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन यूपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

IAS/IPS Transfer List Ready : कलेक्टर और एसपी समेत 5 कमिश्नर और आधा दर्जन IG की तबादला सूची तैयार!