Attack on ED Team: TMC नेता के घर ED की छापेमारी में 200 लोगों ने किया हमला, नेता गिरफ्तार

577

Attack on ED Team: TMC नेता के घर ED की छापेमारी में 200 लोगों ने किया हमला, नेता गिरफ्तार

कोलकाता: वेस्ट बंगाल के उत्तर 24 परगना से एक बड़ी खबर आ रही है।

यहां TMC नेता के घर रेड डालने पहुंची ED की टीम पर 200 लोगों ने अचानक हमला बोल दिया। भीड़ ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की गाड़ियों को भी निशाना बनाया है। बाद में ED की टीम ने टीएमसी नेता एस के शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन घोटाले के मामले में ED की टीम पश्चिम बंगाल में लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान शुक्रवार की सुबह ED की टीम छापेमारी करने उत्तर 24 परगना पहुंची। लेकिन ED की टीम पर यहां ग्रामीणों की भीड़ में हमला कर दिया और अधिकारियों को घेर लिया।साथ ही भीड़ ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।

बताया गया है कि ED की टीम पर यह हमला उत्तर 24 परगना जिले के संदेश खाली गांव में हुआ है। यहां ED की टीम राशन घोटाले के केस के सिलसिले में टीएमसी नेता एसके शाहजहां शेख के घर छापे मारने पहुंची थी। इस दौरान ही करीब 200 लोगों की भीड़ ने अचानक ED की टीम पर धावा बोल दिया। हालांकि हमले के बाद टीएमसी नेता एसके शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है।