Attack on ED Team: TMC नेता के घर ED की छापेमारी में 200 लोगों ने किया हमला, नेता गिरफ्तार
कोलकाता: वेस्ट बंगाल के उत्तर 24 परगना से एक बड़ी खबर आ रही है।
यहां TMC नेता के घर रेड डालने पहुंची ED की टीम पर 200 लोगों ने अचानक हमला बोल दिया। भीड़ ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की गाड़ियों को भी निशाना बनाया है। बाद में ED की टीम ने टीएमसी नेता एस के शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन घोटाले के मामले में ED की टीम पश्चिम बंगाल में लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान शुक्रवार की सुबह ED की टीम छापेमारी करने उत्तर 24 परगना पहुंची। लेकिन ED की टीम पर यहां ग्रामीणों की भीड़ में हमला कर दिया और अधिकारियों को घेर लिया।साथ ही भीड़ ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हुए हमले पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “संदेशखाली में जो कुछ हुआ वो उकसावे का नतीजा था। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियां किसी न किसी टीएमसी नेता को परेशान करने, नकारात्मक बातें फैलाने और लोगों को भड़काने के… pic.twitter.com/LS6sdyaRF1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2024
बताया गया है कि ED की टीम पर यह हमला उत्तर 24 परगना जिले के संदेश खाली गांव में हुआ है। यहां ED की टीम राशन घोटाले के केस के सिलसिले में टीएमसी नेता एसके शाहजहां शेख के घर छापे मारने पहुंची थी। इस दौरान ही करीब 200 लोगों की भीड़ ने अचानक ED की टीम पर धावा बोल दिया। हालांकि हमले के बाद टीएमसी नेता एसके शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है।
#WATCH अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल): ईडी पर कथित हमले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “….जिस तरीके से आज संदेशखाली में ईडी पर हमला हुआ वो दिखाता है कि बंगाल में रोहिंग्या घुसकर राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं…ये सिर्फ ईडी के साथ नहीं बल्कि आने… pic.twitter.com/lVzazCqgAG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2024