ED Raid At Ex MLA: पूर्व विधायक के ठिकानों पर ED का छापा, 5 करोड रुपए कैश, 100 से ज्यादा शराब की बोतल बरामद

1657

ED Raid At Ex MLA: पूर्व विधायक के ठिकानों पर ED का छापा, 5 करोड रुपए कैश, 100 से ज्यादा शराब की बोतल बरामद

चंडीगढ़: हरियाणा में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ED की छापामारी में बड़ी मात्रा में अवैध फॉरेन मेड हथियार, 5 करोड रुपए कैश, 100 से ज्यादा शराब की बोतल और करीब 5 किलो बुलियन बरामद किया गया है।
इसके साथ ही बड़ी मात्रा में संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ED ने हरियाणा के यमुनानगर जिले में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कल कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार और इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापामारी की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धन शोधन, रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद,चंडीगढ़ और करनाल में दोनों नेताओं और उनसे जुड़ी इकाइयों के 20 परिसरों में छापेमारी की गई। पवार सोनीपत से हरियाणा विधानसभा के सदस्य हैं वही दिलबाग सिंह इंडियन नेशनल लोकदल से यमुनानगर सीट के विधायक रह चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय एजेंसी राजस्व और करो के संग्रह को आसान बनाने और खनन क्षेत्र में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में हरियाणा सरकार द्वारा लाई गई ऑनलाइन योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है।