First Food Street of Country: उज्जैन में श्री महाकाल लोक में देश की प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट “प्रसादम” का लोकार्पण CM डॉ यादव करेंगे

देश भर से आने वाले महाकाल के भक्तों को मिलेगा अब क्वालिटी फूड,उज्जैन के स्थानीय व्यंजनों का ले सकेंगे लुत्फ

1084
First Food Street of Country

First Food Street of Country: उज्जैन में श्री महाकाल लोक में देश की प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट “प्रसादम” का लोकार्पण CM डॉ यादव करेंगे

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन: श्री महाकाल लोक में निर्मित देश की प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट का लोकार्पण रविवार 7 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे। श्री महाकाल लोक में निर्मित फूड स्ट्रीट प्रसादम का लोकार्पण एवं 36 कार्यो का भूमि पूजन एवं 150 कार्यों का लोकार्पण होगा।

नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने देश की प्रथम नवनिर्मित स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट की जानकारी देते हुए बताया कि ईट राइट फूड के अन्तर्गत सभी मापदण्डों का यहां विशेष ध्यान रखा जायेगा। प्रसादम नीलकंठ वन के समीप स्थित स्मार्ट वाहन पार्किंग के ऊपर स्थित परिसर में 175 लाख रुपए से शुरू होगा। महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये यहां विभिन्न स्ट्रीट फूड बनाये जायेंगे। प्रसादम में विभिन्न प्रकार के स्टाल होंगे। साथ ही खाद्य पदार्थों की जांच के लिये भी स्टाल रहेगा। महाकाल लोक में देश का प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट (प्रसादम) एफएसएसएआई और स्मार्ट सिटी के द्वारा प्रारम्भ किया जायेगा। यहां स्ट्रीट फूड को बनाने में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। प्रसादम में स्ट्रीट फूड का हब बनेगा, जहां उज्जैन के स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुगण ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 21876.50 लाख रुपये के 187 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रदेश की 36 संस्थाओं का भूमिपूजन जिसकी लागत 11806.57 लाख तथा प्रदेश की 150 स्वास्थ्य संस्थाओं का लोकार्पण जिसकी लागत 9894.43 लाख एवं उज्जैन फूड स्ट्रीट प्रसादम के लोकार्पण जिसकी लागत 175 लाख रहेगी। इस दौरान संजीवनी क्लिनिक का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। उज्जैन शहर के पंवासा में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 25 लाख एवं रविशंकर नगर पानी की टंकी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 25 लाख के कार्यों का लोकार्पण होगा।

कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल “प्रसादम” का निरीक्षण किया गया

उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा गत रात्रि में श्री महाकाल लोक के नीलकंठ वन के समीप नवनिर्मित देश के प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट “प्रसादम” के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया‌।

उल्लेखनीय है कि रविवार 7 जनवरी को प्रसादम का शुभारंभ मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है ।

Features of Ram Temple of Ayodhya : नागर शैली से तैयार हुआ श्री राम मंदिर, मंदिर में लोहे का प्रयोग नहीं! 

कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वहां की जा रही तैयारीयों का जायजा लिया गया। कलेक्टर ने प्रसादम की उचित ब्रांडिंग किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल के होर्डिंग विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने के लिए कहा। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद खाद्य पदार्थों की चलित प्रयोगशाला का अवलोकन भी कलेक्टर द्वारा किया गया।

Loud Speaker Removal Issue : मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने के मुद्दे पर शहर काजी तल्ख़! 

कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर द्वारा श्री महाकाल महालोक के द्वितीय फेस के अंतर्गत किए जाने वाले निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने रुद्र सागर पर निर्मित होने वाले फुट ओवर ब्रिज, छोटा रुद्र सागर, महाराज वाड़ा हेरिटेज का अवलोकन किया। जानकारी दी गई की महाराज वाड़ा हेरिटेज में सीलिंग का कार्य शेष है।

कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु शीघ्र बैठक करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा महाराज वाड़ा के समीप अनुभूति वन, शिखर दर्शन परिसर, आपातकालीन प्रवेश/ निर्गम द्वार का अवलोकन किया गया।

इस दौरान को सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति श्री संदीप सोनी एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।