Two Special Trains for Ajmer Urs : अजमेर उर्स के लिए दो स्पेशल ट्रेन खास किराए के साथ चलेगी!

मुंबई सेंट्रल-अजमेर और वलसाड-अजमेर के टिकट की बुकिंग 7 जनवरी से!

2516

Two Special Trains for Ajmer Urs : अजमेर उर्स के लिए दो स्पेशल ट्रेन खास किराए के साथ चलेगी!

Mumbai : अजमेर में आयोजित उर्स मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर दो जोड़ी (चार फेरे) उर्स स्पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09019 मुंबई सेंट्रल-अजमेर स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 09013 वलसाड अजमेर स्पेशल ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग 7 जनवरी से रेलवे के आरक्षण कार्यालयों एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकेगी।

गाड़ी संख्या 09019/09020 मुंबई सेंट्रल-अजमेर-मुंबई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी संख्या 09019 मुंबई सेंट्रल-अजमेर स्पेशल 13 एवं 15 जनवरी (शनिवार एवं सोमवार) को मुंबई सेंट्रल से 21.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (06.55/07.05, रविवार एवं मंगलवार), मंदसौर (08.00/08.02), नीमच (09.05/09.07) एवं चित्तौड़गढ़ (10.30/10.40) होते हुए आरंभिक स्टेशन से ट्रेन चलने के दूसरे दिन 14.45 बजे अजमेर पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09020 अजमेर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 14 एवं 16 जनवरी (रविवार एवं मंगलवार) को अजमेर से 18.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (21.50/21.55), नीमच (23.09/23.11), मंदसौर (23.50/23.52) एवं रतलाम (02.10/02.20,सोमवार एवं बुधवार) होते हुए आरंभिक स्टेशन से ट्रेन चलने के दूसरे दिन 12.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी।

WhatsApp Image 2024 01 06 at 19.42.07

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड,सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्या 09013/09014 वलसाड-अजमेर-वलसाड स्पेशल गाड़ी संख्या 09013 वलसाड अजमेर स्पेशल 14 जनवरी रविवार को वलसाड से 22.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (05.55/06.05, सोमवार), मंदसौर (07.15/07.20), नीमच (08.15/08.17) एवं चित्तौड़गढ़ (09.30/09.40) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के दूसरे दिन 14.25 बजे अजमेर पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09014 अजमेर वलसाड स्‍पेशल 15 जनवरी, 2024, सोमवार को अजमेर से 18.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़ (21.50/21.55), नीमच (23.09/23.11), मंदसौर (23.50/23.52) एवं रतलाम (02.10/02.20,मंगलवार) होते हुए आरंभिक स्टेशन से ट्रेन चलने के दूसरे दिन 08.35 बजे वलसाड पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।