MP Police Commissionerate System : किसके पास होगी इंदौर और भोपाल के पुलिस कमिश्नर की कमान

1044
Police Commissionerate System

Bhopal : मुख्यमंत्री की घोषणा और फिर अधिसूचना के बाद MP के दो बड़े शहरों भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया। दोनों शहरों में फिलहाल पुलिस महानिरीक्षक (IG) स्तर के अधिकारी ही पुलिस कमिश्नरी के मुखिया होंगे। इंदौर में IG हरिनारायण मिश्रा चारी का बनना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन, भोपाल के लिए कई नाम चर्चा में है जिनमें डॉ श्रीनिवास वर्मा, मकरंद देवस्कर और डॉ अनुराग प्रमुख है।

गृह विभाग के सूत्र बताते हैं कि दोनों शहराें में पहले पुलिस कमिश्नर IG रैंक के अधिकारी होंगे। सरकार की व्यवस्था के अनुरूप इस पद पर ADG या IG दोनों ही लेबल के अफसर तैनात किए जा सकते हैं।
भोपाल में 38 और इंदौर में 36 थाने पुलिस कमिश्नरी के दायरे में होंगे। कमिश्नर के अंडर में दो एसीपी (DIG स्तर) के बाद दोनों शहरों में आठ-आठ एसपी लेवल के अफसर भी रहेंगे।

ऐसे काम करेगा ये सिस्टम
– पुलिस कमिश्नर : यह सर्वोच्च पुलिस अफसर होगा। भोपाल और इंदौर में ये पद IG / ADG का होता थे। यह अकेला पद होगा।
– 2 ACP : ये एडिशनल पुलिस कमिश्नर रेंक के पद होंगे। इन दायित्व अलग-अलग होंगे। ये DIG रेंज के अफसर होंगे। एक ACP लॉ एंड ऑर्डर के साथ सिस्टम देखेंगे तो दूसरे क्राइम और हेडक्वार्टर का दायित्व।
– 8 DCP : आठ DCP (यानी 8 SP) होंगे, अभी ये 3 हुआ करते थे। फिल्ड में दो ही रहते थे। 8 SP एसपी होने पर यातायात, क्राइम, हेडक्वार्टर, इन्फॉरमेशन, सिक्योरिटी आदि की जिम्मेदारी अलग-अलग DCP के पास होगी।
– 12 Add. DCP : एडीशनल SP लेवल के 12 अफसरों की पोस्टिंग एडीशनल DCP के रूप में होगी। ये अलग-अलग मामलों को लेकर DCP को रिपोर्ट करेंगे। इनसे यातायात, क्राइम, हेडक्वार्टर संबंधी काम, आम लोगों के लिए जागरुकता कार्यक्रम, सिक्योरिटी, ST SC महिलाओं से जुड़े अपराध देखने होंगे।
– 30 Ass. Police Commissioner : सहायक पुलिस आयुक्त : ASP स्तर के 29 सहायक पुलिस आयुक्त होंगे। ये एडिशनल SP को रिपोर्ट करेंगे। इनमें से 29 फिल्ड ऑफिसर होंगे जबकि 1 रेडियाे का जिम्मा संभालेंगे।
इंदौर और भोपाल में स्थिति लगभग एक जैसी होगी। पर राजधानी होने के कारण में मामूली अंतर आ सकता है। इंदौर में केवल एडिशनल डीसीपी और सहायक पुलिस आयुक्तों के पद में मामूली अंतर होगा।

भोपाल : 4 जोन में बंटेगा
– पुलिस उपायुक्त जोन- 1 : टीटी नगर, कमला नगर, रातीबड़, जहांगीराबाद, ऐशबाग, स्टेशन बजरिया, हबीबगंज, शाहपुरा और अशोका गार्डन।
– पुलिस उपायुक्त जोन- 2 : गोविंदपुरा, पिपलानी, अवधपुरी, एमपी नगर, अरेरा हिल्स, अयोध्या नगर, मिसरोद, कटारा हिल्स और बागसेवनिया।
– पुलिस उपायुक्त जोन- 3 : कोतवाली, तलैया, श्यामला हिल्स, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, कोहेफिजा, हनुमानगंज, गौतम नगर और मंगलवारा।
– पुलिस उपायुक्त जोन- 4 : निशातपुरा, छोला मंदिर, गांधी नगर, बैरागढ़, खजूरी सड़क, चूनाभट्‌टी और कोलार।
– भोपाल के ये थाने SP (Rural) के दायरे में होंगे। ये होंगे बैरसिया, गुनगा, नजीराबाद, ईटखेड़ी, सूखी सेवनिया, बिलखिरिया और परवलिया सड़क।

इंदौर: इसी तरह 4 जोन में बंटेगा
– पुलिस उपायुक्त जोन – 1 : मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, आजाद नगर, तेजाजी नगर, गांधीनगर, राऊ, राजेंद्र नगर।
– पुलिस उपायुक्त जोन – 2 : थाना परदेसीपुरा, एमआइजी, विजय नगर, लसूडिया, खजराना, कनाडिया, तिलक नगर।
– अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन – 3 : कोतवाली, एमजी रोड, तुकोगंज, संयोगितागंज ,पलासिया, छोटी ग्वालटली, हीरा नगर, बाणगंगा।
– अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन- 4 : जूनी इंदौर, रावजी बाजार, भंवरकुआं, अन्नपूर्णा, चंदन नगर, द्वारकापुरी, सराफा, पंढरीनाथ, छत्रीपुरा।
– इंदौर के ये थाने SP (Rural) के दायरे में होंगे : महू, मानपुर, किशनगंज, बड़गौंदा, खुड़ैल, सांवेर, चंद्रावतीगंज, हातौद, क्षिप्रा, गौतमपुरा, देपालपुर, सिमरौल और बेटमा।

क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक सिस्टम मुंबई जैसा
मुंबई की तर्ज पर भोपाल-इंदौर में ये व्यवस्था होगी। क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक के लिए अलग-अलग DCP होंगे। इनके अधीन SP स्तर के दो-दो अधिकारी तैनात रहेंगे। क्राइम ब्रांच को संगीन अपराधों की विवेचना और छानबीन का काम सौंपा जाएगा। इसी तरह, शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का जिम्मा Traffic DCP के पास रहेगा।

Also Read: Central Motor Vehicle Amendment Rules : 45 दिन में मध्य प्रदेश में केंद्र का मोटर व्हीकल लागू