प्रकृति और पर्यावरण संतुलन बिगड़ने में हम भागीदार हैं- नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। जीवन शैली में बदलाव करना चाहिए, हम नोनिहाल और छोटे बच्चों के प्रति सज़ग और सतर्क होंगे तो भविष्य की यह पीढ़ी अच्छा नेतृत्व करेगी। वर्तमान में प्रकृति और पर्यावरण के बिगड़े संतुलन में हम भी भागीदार हैं। यह विचार व्यक्त किये नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने, आप अभिनंदन नगर के विबोध प्रीस्कूल में आयुवा वेलनेस एवं विबोध द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में रविवार को सम्बोधित कर रही थी।
श्रीमती गुर्जर ने कहा छोटे बच्चों को मोबाइल और चॉकलेट की लत बढ़ती जारही है इसके पीछे माता पिता कारण बन रहे हैं। यह बच्चों के स्वस्थ विकास में बाधक हो सकता है।
विबोध स्कूल ने अच्छा प्रयास किया है कि बच्चों के साथ अभिभावकों को भी जागरूक करते हुए निःशुल्क चिकित्सा शिविर में शामिल किया है। आपने स्कूल प्रबंधन को बधाई देते हुए सराहना की।
हेल्थ चेकअप और अवेयरनेस कैम्प में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ योगेंद्रसिंह परिहार ने पेरेंट्स एवं स्टूडेंट्स को व्यवहारिक जानकारी एवं ओरल हाइजीन के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ परिहार ने बताया कि बचपन से मुख और दंत रोगों से बचाव जीवन भर मुस्कान बनाये रखेगा। पांच साल की उम्र में जो आधार स्वास्थ्य का बनेगा वह जीवन मे उपयोगी साबित होगा।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ किशोर शर्मा ने समझाया कि मोबाइल, कम्प्यूटर, टीवी के अधिक और नजदीकी उपयोग से आंखों में खराबी बढ़ती जा रही है। इस बारे में परिवार के साथ सामाजिक चेतना की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण के बाद आंखों में मायोपिया बीमारी बढ़ी है।
आंखों के परीक्षण में उदासीनता और लापरवाही नहीं बरती जाय अन्यथा चश्मे के नम्बर्स भी बढ़ते हैं और अन्य रोग का खतरा हो जाता है।
जनपरिषद जिला संयोजक एवं डॉ घनश्याम बटवाल ने निःशुल्क चिकित्सा और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के प्रति शुभकामना व्यक्त की।
विबोध प्रीस्कूल प्रिंसिपल श्रुति बटवाल ने स्वागत संबोधन में स्कूल गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस निःशुल्क हेल्थ कैम्प में स्कूली बच्चों के साथ परिवार जनों का चेकअप साथ ही उपचार व उपाय की सलाह भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
ऐसी उपयोगी गतिविधि स्कूल में चलती रहती है।
इस निःशुल्क हैल्थ कैम्प में 120 से अधिक बच्चों महिलाओं पुरुषों का परीक्षण किया गया और ओरल हाइजीन के लिए जरूरी मेडिसन आयुवा वेलनेस माध्यम से फ्री प्रदान की गई।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री कन्हैयालाल सोनगरा, युवा कार्यकर्ता श्री राजेश गुर्जर एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।
आरम्भ में अतिथि स्वागत विबोध प्रीस्कूल डायरेक्टर अभिषेक बटवाल, रीना सोनी, कुंती पचेहरा, अमनप्रीत कौर, गौरव सोनी, उमा खुतवाल, दीप्ति जागरी, माही भावसार आदि ने किया।
अतिथियों को विबोध प्रीस्कूल प्रबंधन द्वारा स्मृति चिन्ह पेंटिंग फ़्रेम सम्मान सहित भेंट की।
कार्यक्रम संचालन दीप्ति जागरी ने किया आभार माना अमनप्रीत कौर चावला ने।