Bonus Distribution : दुग्ध का व्यवसायीकरण हो रहा, इसलिए का संघ होना जरूरी!

इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष ने खिलेड़ी दुग्ध संघ के सदस्यों को बोनस वितरित किया!

382

Bonus Distribution : दुग्ध का व्यवसायीकरण हो रहा, इसलिए का संघ होना जरूरी!

Khiladi (Dhar) : दुग्ध संघ हमारा है और संचालक मंडल सेवक हैं, हम व्यापारी नहीं है। हम परोपकार के लिए कार्य करते हैं। आज समिति ने आज 20 लाख का बोनस वितरण किया, जिका श्रेय दुग्ध उत्पादक किसानों को जाता है। स्थापना के 23 सालों में लाखों का बोनस वितरण समिति की ईमानदारी व निष्पक्षता का प्रमाण है। इतनी बड़ी राशि के बोनस के साथ ही समिति द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी को स्मार्ट क्लास के लिए एलईडी प्रोजेक्टर देना संस्था की उदारता दर्शाता है।
ये बात फुलेड़ी दुग्ध संघ समिति द्वारा आयोजित बोनस वितरण समारोह में इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोती सिंह पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। उन्होंने कहा कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा से दुग्ध का व्यवसायीकरण होता जा रहा है। इसलिए संघ होना जरूरी है, नहीं होगा तो उत्पादकों का शोषण होगा। यही कारण है कि समिति व संघ की नितांत आवश्यकता है। प्रदेश के 6 दुग्ध संघों में इंदौर का संघ ही अकेला ऐसा संघ है, जो सदस्यों को बोनस वितरण करता है। संघ का मकसद लाभ कमाना नहीं, बल्कि सेवा करना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने की।शुरू में अतिथियों ने मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर विधिवत शुरुआत की। स्वागत भाषण सचिव मनोहर सिंह देवड़ा ने देते हुए संस्था की स्थापना सदस्यों एवं लाभांश वितरण राशि की स्थिति से अवगत कराया। विशेष अतिथि के रूप में महाप्रबंधक क्षेत्रीय दुग्ध संघ इंदौर डॉ चिरंजीव चौहान ने संघ द्वारा 1.60 लाख से 2 लाख तक लोन, पशु बीमा व फायदे, पशु किसान क्रेडिट कार्ड, बछिया पालन, पशु आहार संयंत्र आदि योजनाओं की जानकारी दी।

WhatsApp Image 2024 01 09 at 8.55.15 PM

जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री ने कहा कि इंदौर दुग्ध संघ का दुग्ध उत्पादकों से भावनात्मक रिश्ता है दुग्ध संघ श्वेत क्रांति का अग्रदूत संगठन है।महात्मा गांधी ने पशुपालन को राष्ट्र की उन्नति का द्योतक बताया था, जिसे इंदौर दुग्ध संघ आगे बढ़ा रहा है। दरबार सिंह पटेल अध्यक्ष दुग्ध समिति नागदा, एन के पगारे पूर्व प्रबंधक एवं शंकर सिंह चुंडावत सरपंच ग्राम पंचायत फुलेडी ने भी अतिथि के तौर पर विचार व्यक्त किए और श्रीमती वर्षा सिंगारे प्रबंधक क्षे.सं. धार, सुधीर व्यास प्रबंधक शीत केंद्र फुलगांवड़ी, मोहन वास्केल प्रभारी प्रबंधक मंचासीन थे।
अतिथियों का स्वागत पुष्प हार से समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2024 01 09 at 8.56.17 PM

सर्वाधिक लाभांश पाने में तीन प्रदायक अग्रणी
दुग्ध उत्पादक समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक 5 वर्ष के बोनस एवं इंदौर दुग्ध संघ से प्राप्त लाभांश राशि संस्था के दुग्ध प्रदायक किसान जिन्हें सर्वाधिक राशि प्राप्त हुई उनमें प्रभु लाल मारू 46 हजार 790 रुपये प्राप्त कर प्रथम, कुशाल सिंह राठौर खिलेड़ी द्वितीय स्थान पर 41 हजार 810 एवं तृतीय स्थान पर भूपेंद्र सिंह राठौड़ पांदा 33 हजार 980 रुपये लाभांश स्वरूप प्रदान की गई।

भावुक हुए इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष
संस्था के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार एवं स्व प्रेमसिंह चुंडावत के निधन पर इंदौर दुग्ध संघ की योजना अनुसार अनुग्रह राशि उनके उत्तराधिकारी क्रमशः सुरेश पाटीदार एवं भावना चुंडावत को भेंट की गई। नन्ही बालिका भावना चुंडावत जब मंच पर पहुंची तो दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने सहज रूप से उसके पिता की उम्र व निधन का कारण पूछा तो स्थिति जानकर भावुक हो उठे व आंखे छलक आई। उन्होंने अपनी जेब से 5 हजार की राशि निकालकर नन्ही बालिका को हाथों में भेंट की। फुलेडी समिति की और से स्थानीय शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी के छात्र-छात्राओं के लिए 46 इंच की एलईडी स्मार्ट क्लास के लिए भेंट की गई, जिसकी जमकर सराहना की। कार्यक्रम का संचालन गोवर्धन सिंह डोडिया ने किया।