Collector in Action : तहसीलदार, नायब तहसीलदार, 4 रीडरों को नोटिस, एक की जांच के आदेश!
Indore : कलेक्टर आशीष सिंह ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित तहसील कार्यालयों के राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने बिचौली हप्सी एवं मल्हारगंज तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में संधारित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन पंजी, प्रतिलिपि शाखा सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों के पंजी का अवलोकन किया एवं प्रकरणों के निराकरण की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण व न्यायालयीन प्रक्रिया में तेज़ी लाने के संबंध में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्धारित समय-सीमा में कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कुछ प्रकरण काफी समय से लंबित है उन पर पेशी नहीं कराई गई है। दायित्वों के निर्वहन में इस तरह के लापरवाही बरतने पर उन्होंने तहसीलदार बिचौली हप्सी अंकिता वाजपेयी और तहसीलदार मल्हारगंज ओमप्रकाश मनाग्रे, प्रवाचक पूनम चौहान, जितेंद्र चौधरी, अनिता अंगारे व श्रृद्धा शर्मा को शो कॉज नोटिस जारी किया। वहीं नायब तहसीलदार मल्हारगंज धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह को कल ही मल्हारगंज तहसीलदार से हटाकर भू अभिलेख में बैठाकर उनकी जगह जितेंद्र वर्मा को नायब तहसीलदार बनाया है।
कलेक्टर ने कहा कि आम जनता की समस्याएं समयबद्ध तरीके से निराकृत हो यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आवेदकों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकरण को लंबित न रखा जाए तथा लगातार पेशी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित है उन पर तुरंत सुनवाई की जाए। जनता की समस्याओं का त्वरित रूप से निराकरण हो यह सभी राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करें।