Mandsaur News – पुरे समाज में मतभेद समाप्त हो और देश व विश्व राममय हो – महामंडलेश्वर स्वामी मधुदसुदनानंदजी

मंदसौर ही नहीं देशभर में राम जन महोत्सव मनाया जारहा यह आमजन का उत्सव है - केबिनेट मंत्री विजयवर्गीय सेमलिया धाम से निकली रामराज्य स्थापना जागरण यात्रा मंदसौर पहुंची भव्य स्वागत - धर्म सभा हुई 22 की अयोध्या धाम पहुंचेगी

512

Mandsaur News – पुरे समाज में मतभेद समाप्त हो और देश व विश्व राममय हो – महामंडलेश्वर स्वामी मधुदसुदनानंदजी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । महामंडलेश्वर स्वामी मधुसुदनानंद जी के नेतृत्व में 10 जनवरी से आरंभ रामराज्य स्थापना जनजागरण यात्रा शुक्रवार दोपहर बाद मंदसौर पहुंची ।
नगर में महाराणा प्रताप बस स्टैंड से शुरू हुई भव्य वाहन यात्रा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी रविन्द्र पूरी जी सहित सैंकड़ों संतमण्डल के साथ प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास , संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए ।

नगर के प्रमुख मार्गों पर जागरण यात्रा का स्थान स्थान पर स्वागत सम्मान हुआ । मंच सजा कर पुष्प वर्षा की गई । पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में धर्म सभा हुई ।
संतमण्डल ने मार्गदर्शन प्रदान किया ।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय स्वामी श्री रविन्द्र पूरी जी महामंडलेश्वर स्वामी आदि ने सीमित क्षेत्रों में पदयात्रा भी की ।
जागरण यात्रा सूत्रधार महामंडलेश्वर स्वामी मधुसुदनानंद जी ने उद्देश्य पर कहा कि सम्पूर्ण समाज मे मतभेद समाप्त हो और देश व विश्व राममय होजाये । घर घर मे राम का निवास हो राम चरित को सब मनोभावों से अंगीकार करें यह सम्पूर्ण समाज की जागरण यात्रा है और 22जनवरी की अयोध्या धाम पहुंचेगी ।

WhatsApp Image 2024 01 12 at 10.44.38 PM

केबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में स्पष्ट किया कि यह जागरण यात्रा आरएसएस – भाजपा की नहीं आमजन की यात्रा है । मंदसौर क्या सारे देश में राम जन महोत्सव मनाया जारहा है । हर वर्ग हर उम्र और हर धर्म से जुड़े महिला बच्चे बुजुर्ग शामिल हैं ।

एक प्रश्न के उत्तर में आपने कहा कि कांग्रेस ने रामलला स्थापना निमंत्रण स्वीकार नहीं किया यह तो साफ़ है क्योंकि पार्टी कोर्ट में पहले ही राम2के अस्तित्व को नकार चुकी है , रामचरित मानस उन्हें उपन्यास लगता है और राम काल्पनिक ऐसे में जनता ही उन्हें जवाब देगी ।

WhatsApp Image 2024 01 12 at 10.40.35 PM

एक अन्य सवाल के जवाब में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी को न्याय यात्रा अपने घर मे निकालना चाहिए , घर में ही उन्हें न्याय नहीं मिला ।

पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में सम्पन्न धर्म सभा में स्वामी रविन्द्र पूरी जी एवं अन्य संत महात्माओं के संबोधन हुए ।
जागरण यात्रा समन्वयक नरेंद्र अग्रवाल , ब्रजेश जोशी , प्रदीप सोनी , पंकज शर्मा , प्रदीप भाटी , कन्हैया लाल सोनगरा , बिल्लू अग्रवाल , विनय दुबेला आदि ने स्वागत किया और जागरण यात्रा की व्यवस्था संचालित की । इस वाहन यात्रा में विभिन्न स्थानों के सैंकड़ों संत महात्मा शामिल हैं ।

केबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय विशेष विमान से जागरण यात्रा में शामिल होने मंदसौर पहुंचे ।
नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर , पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला , विधायक हरदीपसिंह डंग , पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया , भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया , पार्षद , जनप्रतिनिधियों सहित अनेक संगठनों से श्री विजयवर्गीय ने मुलाकात की ।
मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर नगर पालिका परिषद ने हवाई पट्टी पर श्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत सम्मान किया ।
जागरण यात्रा और धर्म सभा बाद चार्टर्ड प्लेन से श्री विजयवर्गीय भोपाल प्रस्थान कर गए । आप तय समय के दो घंटे विलंब से मंदसौर पहुंचे ।