300 Buses Documents Check : आरटीओ ने 300 बसों के दस्तावेज जांचें, कार्रवाई से हड़कंप!

किसी भी यात्री बस को नियम के विरुद्ध सड़कों पर दौड़ने नहीं दिया जाएगा!

475

300 Buses Documents Check : आरटीओ ने 300 बसों के दस्तावेज जांचें, कार्रवाई से हड़कंप!

Indore : यात्री बसों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने और नियम अनुसार संचालित होने के ध्येय से आरटीओ चेकिंग अभियान चला रहा है। अभियान अंतर्गत ट्रेफिक पुलिस की मदद से विभिन्न रुटों से गुजरने वाली बसों के दस्तावेजों की सूक्ष्म जांच की जा रही है।

एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि किसी भी यात्री बस को नियम विरुद्ध दौड़ने नहीं दिया जाएगा। बसों के संचालन के दौरान आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है। दस्तावेजों में फिटनेस, बीमा, परमिट, रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण प्रमाण पत्र में शामिल है।

इसके साथ ही बसों में ओवरलोडिंग रोकना, चालक-परिचालक के पास ड्रेस की अनिवार्यता भी रहती है। प्राय: देखा गया है कि बस मालिक दस्तावेजों की पूर्णता पर फोकस नहीं करते, जिससे दुर्घटना कारित होने पर परेशानी आती है।

अब तक की कार्रवाई

आरटीओ ने कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर चेकिंग अभियान 9 जनवरी से शुरू किया था। पहले दिन 127 वाहनों की जांच, 1 लाख 23 हजार 900 रुपए का चालान बनाते हुए बस क्रमांक एमपी-41-पी-1891, 10 जनवरी को 109 वाहनों से 14 हजार 400 रुपए, बस क्रमांक एमपी-13 पी-1963 तथा एनएल-07-बी-0569 को जब्त किया। गुरुवार 11 जनवरी को 65 वाहनों से 88 हजार 600 रुपए वसूले गए। आरटीओ के मुताबिक, बसों का चेकिंग का अभियान सतत चलेगा। इस दौरान बगैर दबाव प्रभाव कार्रवाई की जाएगी।