Strict Action on Child’s Death due to Manjha : चाइनीज मांझे से बच्चे की मौत पर प्रशासन सख्त!  

जानिए, VDO जारी करके कलेक्टर ने क्या कहा! 

396

Strict Action on Child’s Death due to Manjha : चाइनीज मांझे से बच्चे की मौत पर प्रशासन सख्त!  

 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

 

Dhar : धार शहर में रविवार को पतंग के मांझे से एक बच्चे की गला कटने से मौत हो गई थी। यह घटना हटवाड़ा इलाके की है। धार कलेक्टर ने इस हादसे के बाद एक वीडियो जारी करके लोगों से चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया X पर भी यह वीडियो पोस्ट करके इस घटना पर दुःख व्यक्त किया और प्रतिबंधित पतंग के मांझे का उपयोग न करने की अपील की है। इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष है। उनका कहना है कि चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है, पुलिस उस पर रोक नहीं लगा सकी।

जारी वीडियो में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि धार शहर में आज एक हृदय विदारक घटना हुई, जिसमें एक 7 वर्षीय बालक का प्रथम दृष्टया पतंग के धागे से गला कटने से दुखद निधन हुआ। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन के सभी शासकीय सेवकों को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी भी जगह पर प्रतिबंध मांझे का विक्रय या इस्तेमाल सामने आता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। कल भी (15 जनवरी को) इस प्रकार की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि जो पीड़ित परिवार है उसे तात्कालिक रूप से रेडक्रॉस के माध्यम से 50,000 की राशि दी जा रही है। आगे भी जरुरत हुई तो हम दुःख की इस घड़ी में परिवार के साथ हैं। प्रशासन उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि मेरा सभी शहर वासियों और जिले वासियों से आग्रह है कि यदि आप अपने आसपास इस प्रकार के प्रतिबंधित मांझे का इस्तेमाल या विक्रय की स्थिति पाते हैं, तो तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या एसडीएम को सूचित करें। आप स्वयं भी इसका इस्तेमाल न करें क्योंकि ये कानूनन अपराध है।

 *यह हुई घटना* 

मामला धार शहर के हटवाड़ा क्षेत्र का है। रविवार शाम 7 बजे सात साल का कनिष्क चौहान अपने पिता के साथ बाइक से हटवाड़ा चौक से गुजर रहा था। तभी उसके गले में चाइनीज मांझा फंस गया। पिता कुछ समझ पाते, इससे पहले ही कनिष्क के गले से खून बहने लगा। परिजन घायल कनिष्क को लेकर धार के निजी अस्पताल पहुंचे, वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 14 जनवरी को चाइनीज मांझे से एक अन्य बच्चा व बुजुर्ग भी गंभीर घायल हुए हैं। वहीं शाम को ये हादसा हुआ। जबकि, चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा हुआ है।