Replica of Ram Temple Made From Chocolate: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की धूम के बीच शेफ ने 40 किलो चॉकलेट से बनाई राम मंदिर की प्रतिकृति

497

Replica of Ram Temple Made From Chocolate: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की धूम के बीच शेफ ने 40 किलो चॉकलेट से बनाई राम मंदिर की प्रतिकृति

 

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

 

भिंड: 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ऐसे में पूरा देश इस समय राम मय हो रहा है। हर कोई अपने-अपने तरीके से रामलला को रिझाने में जुटा हुआ है। कोई सबसे बड़ी अगरबत्ती बनाकर ले जा रहा है, तो कोई पानी पर तैरने वाली पत्थर की नाव जिसमें भगवान राम को सीता जी और लक्ष्मण के साथ केवट नदी के पार ले जा रहे हैं बना रहा है। देश के सभी लोग नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्सुक हैं और अपने अपने तरीके से रामलला को श्रद्धा सुमन भेज रहे हैं।

ऐसे में भिंड जिले के छोटे से कस्बे मेहगांव के रहने वाले शेफ अमित मिश्रा भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने 40 किलो चॉकलेट से राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई है।

अमित मिश्रा इस समय इंदौर के होटल शेराटन ग्रैंड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। और उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों एवं टीम के साथ मिलकर चार दिन में 40 किलो चॉकलेट से भव्य राममंदिर की प्रतिकृति तैयार की है। इसमें शुद्ध डार्क चॉकलेट के अलावा किसी भी प्रकार की अन्य वस्तु का प्रयोग नहीं किया गया है। केवल हाथों और नाइफ की सहायता से बिना किसी मशीन के इसे तैयार किया गया है। इस केक को इंदौर के होटल शेरेटन ग्रैंड की लॉबी में डिस्प्ले के लिए रखा गया है।