Cleanliness Campaign in Temple : शिवराज सिंह ने 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाने का कारण बताया! 

उस दिन सबका अयोध्या जाना संभव नहीं, मैं ओरछा जाऊंगा और रामधुन गाऊंगा!

1040

Cleanliness Campaign in Temple : शिवराज सिंह ने 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाने का कारण बताया! 

Sehore : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर में साफ सफाई की। स्वच्छता अभियान के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद अब रामलला दिव्य और भव्य मंदिर में पधार रहे हैं। उनकी प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। 22 जनवरी हमारे देश और हमारी संस्कृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या नहीं जाएंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में वीआईपी रहेंगे, इसलिए उस दिन सबका जाना संभव नहीं है, मैं ओरछा जाऊंगा और रामधुन गाऊंगा। कांग्रेस के अयोध्या का निमंत्रण ठुकराने पर शिवराज सिंह ने कहा कि उनसे मेरी प्रार्थना है कि भगवान राम सभी के है। इसलिए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राजनीति मतभेदों से ऊपर उठकर सभी को भाग लेना चाहिए। कांग्रेस और अन्य दलों के मित्र जो निमंत्रण के बावजूद अयोध्या नहीं जा रहे हैं, उनसे मेरा आग्रह है कि वे अयोध्या जरुर जाएं।

जहां स्वच्छता, वहीं भगवान का वास 

शिवराज सिंह ने कहा कि हर एक मंदिर भगवान के हैं। जहां स्वच्छता होती है, वहीं भगवान का वास होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया कि हर मंदिर स्वच्छ होना चाहिए। हम सभी इस अवसर पर सभी मंदिरों की सफाई करें और हम देख रहे हैं कि लाखों लोग आज मंदिरों के परिसर को स्वच्छ करने में लगे हैं। मंदिर स्वच्छ होना चाहिए, ये जवाबदारी हम सभी लोगों की है। हम भगवान की पूजा तो करते हैं, लेकिन कई जगह मंदिर और मंदिर के परिसर इतने स्वच्छ नहीं होते, जहां स्वच्छता होती है वहीं तो भगवान होते हैं।

हर एक सांस में राम बसे 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता का अभियान चल रहा है और हम लोग धन्य है जो इस अभियान में भाग ले पाए। राम हमारे रोम-रोम में रमे हैं, हर एक सांस में बसे हैं और हम सभी इंतजार कर रहे हैं 22 जनवरी का जब मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।