Fair to avail benefits : सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मेला
Indore : सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-पाँच के विधायक ने सभी योजनाओं के अधिकारियों को एक जगह इकट्ठा कर मेला लगाया। एमआईसी मेंबर व पार्षद राजेश उदावत ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-पांच के रहवासियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को बिना किसी सरकारी दफ्तर में जाए मिल जाए, इस उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा तहत शुक्रवार को तिलक नगर कम्युनिटी हॉल में मेले का आयोजन किया गया।
मेले का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, एमआईसी मेंबर राजेश उदावत ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि विधायक, पार्षद सही मायनों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को सार्थक करने का प्रयास कर रहे है। अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले इसके लिए सरकार की योजनाओं के स्टॉल लगाकर लाभ दिला रहे है।
इस मेले में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, विश्वकर्मा योजना, उज्जवला योजना, मुद्रा लोन योजना स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, अमृत भारत स्टेशन योजना, जन औषधि परियोजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, सौभाग्य योजना, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान आदि योजनाओं के अधिकारियों ने आने वालों को जानकारी देकर पात्र आवेदकों का फार्म भरकर योजना के लाभ के लिए अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा। मेले में पूर्व पार्षद परसराम वर्मा, आशा होलासराय सोनी, अजय नरूका, विक्रम सिंह शेखावत, तीरथ पाल यादव, पवन भार्गव, रमेश जैन, अभिषेक सोनी, शीतल थोरात, लता केथवास, पंकज चौहान, कन्हैया जोशी और प्रवीण जैन आदि मौजूद थे।