मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने मायापति हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना की, प्रदेशवासियों के लिये मंगलकामना की

330
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने मायापति हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना की, प्रदेशवासियों के लिये मंगलकामना की

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने मायापति हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना की, प्रदेशवासियों के लिये मंगलकामना की

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रविवार को सामाजिक न्याय परिसर स्थित मायापति हनुमान मन्दिर पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने यहां मायापति हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना की एवं प्रदेशवासियों के लिये मंगल की कामना की। मुख्यमंत्री आरती में भी शामिल हुए।

राजपूत आध्यात्मिक मण्डल द्वारा श्री रामचरित मानस वार्षिक पारायण समारोह आयोजित किया गया था। समारोह में मुख्यमंत्री का तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने मायापति हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना की, प्रदेशवासियों के लिये मंगलकामना की

इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल सहित जनप्रतिनिधिगण, श्री राजेश कुशवाह, तरुण उपाध्याय राजपूत समाज के गणमान्य नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।