Police Alert : आज से थाने में ही लगेंगे टीआई और जवानों के बिस्तर!   

21 और 22 के सभी पुलिसवालों के अवकाश निरस्त, आदेश जारी!   

339

Police Alert : आज से थाने में ही लगेंगे टीआई और जवानों के बिस्तर! 

 

Indore : अयोध्या में कल 22 जनवरी को आयोजित होने वाले राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सुरक्षा के माकूल इंतजाम रहेंगे। आज 21 जनवरी को सुबह से शहर व जिले के सभी थानों में बिस्तर लगेंगे। जिन जवानों, अधिकारियों ने 21 और 22 का अवकाश लिया था, उनके अवकाश भी निरस्त किए गए हैं। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों ने आदेश जारी कर दिए हैं।

पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते शहर के धर्मस्थलों के साथ कई जगह आयोजन होंगे। आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू की गई है। कुछ दिन पूर्व शहर में धर्मस्थलों पर कार्यक्रमों के दौरान गंभीर वारदातें हो चुकी है। रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में हत्या और छोटी खजरानी में धर्म विरोधी नारेबाजी के चलते प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन को शांतिपूर्ण निकालने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर शांति समिति और धर्मगुरुओं की बैठक आयोजित की गई। इसमें पुलिस ने समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे समारोह में सहयोग बनाए रखें। किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न होने दें। असामाजिक तत्वों व हुड़दंगियों की शिकायत पुलिस से करें।

 

ऐसा रहेगा सुरक्षा का खाका

– संवेदनशील क्षेत्रों में हर चौराहे पर रहेंगे जवान।

– 10 डोम कैमरों से रखेंगे नजर।

– थानों पर मोबाइल गाड़ियां रहेगी।

– नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की मदद लेंगे।

– धर्मस्थलों पर निगरानी के लिए वीडियोग्राफी होगी।

– धार्मिक आयोजन में विवाद करने वालों पर नजर रखी जाएगी।

– हर एक घंटे में क्षेत्र की स्थिति की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देना होगी।

– संवेदनशील क्षेत्रों के साथ ही अन्य स्थानों पर सतत पेट्रोलिंग की जाएगी

– जिले के सारे फोर्स को सुरक्षा में लगाया जाएगा।

– बाहरी जिलों की पुलिस और एसएएफ की दो कंपनियां तैनात रहेगी।

 

आयोजकों से सुरक्षा की अपील

– पुलिस कमिश्नर ने आयोजकों से अपील की है कि शहरवासियों को सुरक्षात्मक एहतियात बरतने के निर्देश दिए जाएं।

– धर्मस्थलों पर आने-जाने का मार्ग अलग-अलग रखा जाए।

– भीड़ नियंत्रण, प्रसादी वितरण आदि के लिए वालिंटियर्स की टीम की मदद ली जाए।

– अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता रहे।

– जीर्ण शीर्ण ढांचे, असुरक्षित इमारतें, बावड़ी आदि पर बने ढांचे पर आयोजन नहीं किए जाएं।

– सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करें।