Pivotal Role Of An ICS And IAS In Ram Temple: राम मंदिर बनने की शुरुआत से लेकर निर्माण तक इन दो अधिकारियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका!

544

Pivotal Role Of An ICS And IAS In Ram Temple: राम मंदिर बनने की शुरुआत से लेकर निर्माण तक इन दो अधिकारियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका!

नई दिल्ली: अयोध्या के राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा आज प्रधानमंत्री के हाथों हो गई लेकिन इस अभियान में शुरुआत से लेकर आज तक दो अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इनमें एक अधिकारी ICS के के नैयर रहे हैं जिन्होंने 1949 में मंदिर से रामलला की मूर्ति को हटाने से मना कर दिया था। नायर उस समय अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट थे।

बता दे कि बाद में नायर VRS लेकर तत्कालीन भारतीय जन संघ में शामिल हो गए थे। वे बाद में बहराइच से सांसद भी रहे। उनकी पत्नी कैसरगंज से सांसद रही थी।

दूसरे महत्वपूर्ण अधिकारी है भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1967 बैच के यूपी कैडर के IAS अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा। टेंपल कंस्ट्रक्शन कमेटी के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने मंदिर के सारे कार्य समय पर व्यवस्थित करवाए। उनके द्वारा बनाई गई योजना के कारण ही आज का समारोह सानंद संपन्न हुआ।