Maulana Also Among Those Who Visited : रामलला की मूर्ति के दर्शन करने वालों में संतों के बीच कौन से मौलाना पहुंचे! 

खुद को कृष्ण का वंशज बताने वाले मौलाना सभी धर्मों के ज्ञाता!  

804

Maulana Also Among Those Who Visited : रामलला की मूर्ति के दर्शन करने वालों में संतों के बीच कौन से मौलाना पहुंचे! 

Ayodhya : अयोध्या में सोमवार को आयोजित भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लोगों ने सिर पर टोपी, सफेद दाढ़ी में एक मौलाना को भी देखा जिन्होंने संतों साथ रामलला के दर्शन किए। उन्हें देखकर सबका चौंकना स्वाभाविक था। तो जान लीजिए ये मौलाना कौन है जिन्हें ये अवसर मिला। ये हैं ऑल इंडिया मुस्लिम इमाम ऑर्गेनाइजेशन के सदर मौलाना उमेर अहमद इलियासी। वे इंडिया गेट से लगभग सटी गोल मस्जिद के इमाम हैं। इस्लाम के वे विद्वान हैं और उन्होंने दूसरे धर्म ग्रंथों का भी गहन अध्ययन किया है। सर्वधर्म समभाव उनके जीवन का अटूट हिस्सा है।

मौलाना उमेर इलियासी कहते हैं कि उनके पुरखे हिन्दू थे। वे भगवान कृष्ण के वंशज हैं। उनका परिवार दो-ढाई सौ साल पहले इस्लाम स्वीकार कर चुका है। उनका मानना है कि इस्लाम का रास्ता सच्चाई, अमन और भाईचारे की तरफ लेकर जाता है। उमर अहमद इलियासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहले भी मंच साझा कर चुके हैं। वे कई बार मोहन भागवत से भी मिले हैं।

IMG 20240123 WA0026

मौलाना उमेर इलियासी की स्कूली शिक्षा पंडारा रोड के सरकारी स्कूल में हुई। वे स्कूली दिनों में क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी थे। उम्र बढ़ी तो उनका रास्ता बदल गया। पिता मौलाना जमील इलियासी ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। उमेर कहते हैं कि इस्लाम में किसी के लिए कोई नफरत का भाव नहीं है।

वे बहुत प्रखर वक्ता हैं। जब कुरआन के साथ गीता और बाइबल से भी उदाहरण देकर वे अपनी बात रखते हैं, तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। इलियासी कहते हैं कि भारत में शांति के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं। मौलाना उमेर इलियासी राजघाट में होने वाले सर्वधर्म सम्मेलनों में भी लगातार पहुंचते हैं।