Umang Asked for ‘Mama Ka Ghar’ : उमंग सिंघार ने CM से मांगा शिवराज का ‘मामा का घर!’ 

CM को पत्र लिखा कि B-9 बंगले से मेरा भावनात्मक लगाव रहा!   

1005

Umang Asked for ‘Mama Ka Ghar’ : उमंग सिंघार ने CM से मांगा शिवराज का ‘मामा का घर!’

Bhopal : कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ‘मामा के घर’ वाले बंगले को स्वयं को आवंटित करने की मांग की है। उंमग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस आशय का पत्र भी लिखा और बी-9 बंगला स्वयं को आवंटित करने की भावनात्मक मांग की। पत्र में उन्होंने कहा कि बी-9 में उनकी बुआ जमुना देवी की यादें जुड़ी हैं, इसलिए यह बंगला उन्हें दिया जाए।

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा कि शासकीय आवास क्रमांक बी-9, 74 बंगला मप्र के आदिवासी वर्ग की महान नेता एवं प्रदेश की पहली महिला उपमुख्यमंत्री स्व जमुना देवी को नेता प्रतिपक्ष होने के नाते वर्षों आवंटित रहा है। वे आदिवासी समुदाय की नेता होने के साथ-साथ मेरी बुआ भी थी और बचपन से ही इस बी-9 शासकीय आवास में मैंने उनको दिन-रात प्रदेश के सर्वहारा वर्ग की सेवा में प्राणप्रण से जुटे देखा है।

उमंग सिंघार ने लिखा कि उनका इस शासकीय आवास से भावनात्मक लगाव रहा है। अतः आपसे अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुझे उक्त शासकीय आवास आवंटित कर अनुग्रहित करने का कष्ट करें।

IMG 20240124 WA0025

वर्तमान में यह बंगला प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से आवंटित है। हाल ही में उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि अब इस घर को ‘मामा का घर’ के नाम से जाना जाएगा। जबकि, नजदीक वाला बंगला भी शिवराज सिंह के पास ही है।

‘मीडियावाला’ से बात करते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि आप जिस जगह पर लंबे समय तक रहते हैं, उस जगह भावनात्मक लगाव होना स्वाभाविक है। बी-9 में मैंने अपनी बुआ जी के साथ लम्बा समय बिताया है। इसलिए मुझे उस घर और उसकी दीवारों से भी अटैचमेंट हैं। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि मुझे वही बंगला आवंटित किया जाए।