Transfer of IAS Officers: छत्तीसगढ़ में 11 IAS अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार

839
Major Administrative Reshuffle

Transfer of IAS Officers: छत्तीसगढ़ में 11 IAS अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने कल देर रात 11 IAS अधिकारियों के तबादला और अतिरिक्त प्रभार देने संबंधी आदेश जारी किए हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2006 बैच के अधिकारी डॉक्टर सी आर प्रसन्ना सचिव सहकारिता के साथ-साथ महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

2008 बैच के अधिकारी राजेश सिंह मीणा सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य कौशल विकास अधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसी बैच के महादेव कावरे को संचालक कोष एवं लेखा के साथ-साथ संचालक पेंशन का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

2009 बैच के आईएएस अधिकारी डोमन सिंह विशेष सचिव मंत्रालय को अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग के साथ-साथ अपर आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

2010 बैच के आईएएस अधिकारी पदम सिंह अल्मा विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग को संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

2012 बैच की सुश्री पुष्पा साहू संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को संचालक स्थानीय निधि सम परीक्षा के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

2013 बैच के आनंद कुमार मसीह को पुलिस जवाबदेही प्राधिकार को आयुक्त वक्फ सर्वे पदस्थ किया है।

2014 बैच की IAS ऋतुराज रघुवंशी संचालक स्वास्थ्य को आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं पदस्थ किया गया है।

2014 बैच के अमृत विकास टोपनो को मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी पदस्थ किया गया है।

IMG 20240125 WA0005 IMG 20240125 WA0004

2016 बैच की श्रीमती तूलिका प्रजापति संचालक महिला बाल विकास को प्रोजेक्ट डायरेक्टर चिराग परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

2016 बैच के गोपाल वर्मा उप सचिव मंत्रालय को सचिव छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग पदस्थ किया गया है।