Dog’s Terror: राजधानी में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक,जेपी अस्पताल में 15 दिन में डॉग बाइट्स के आए 2 हज़ार मामले

463

Dog’s Terror: राजधानी में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक,जेपी अस्पताल में 15 दिन में डॉग बाइट्स के आए 2 हज़ार मामले

भोपाल:राजधानी भोपाल में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अकेले सरकारी अस्पताल,जेपी अस्पताल में 15 दिन में डॉग बाइट्स के 2 हज़ार मामले सामने आए हैं।

 

प्राप्त जानकारी अनुसार जेपी अस्पताल में रोज़ाना डॉग बाइट्स 100-150 मामले आ रहे है। शहर में अभी तक कुत्ते के काटने से दो मासूम की मौत हो चुकी है।

उधर महापौर हेल्पलाइन में डॉग स्ट्रीट बाइट से संबंधित 667 शिकायत आई है।क़रीब रोज़ाना 75 लोगो को कुत्ते शिकार बना रहे है।

भोपाल की कई कॉलोनियों और मोहल्ले कुत्तों की दहशत में है।

डॉग बाइट की बढ़ती घटनाओं से नगर निगम भी बहुत परेशान हैं।उधर पशु चिकित्सा विभाग का कहना है कि भूख और ठंड की वजह से कुत्ते हमलावर हो रहे है। इस संबंध में विभाग ने एडवासरी भी जारी करते हुए लोगों से उसके पालन का आग्रह किया है।