Weekly Train Between Indore to Ayodhya : इंदौर से अयोध्या के बीच वीकली ट्रेन 10 फरवरी से!

ट्रैन का शेड्यूल जारी, 6 स्टेशन पर रुकेगी, 23 घंटे में सफर तय करेगी!

501

Weekly Train Between Indore to Ayodhya : इंदौर से अयोध्या के बीच वीकली ट्रेन 10 फरवरी से!

Indore : रेलवे ने अयोध्या वीकली स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर। यह ट्रैन सप्ताह में एक दिन चलेगी और 23 घंटे 10 मिनट में इंदौर से अयोध्या पहुंचाएगी। नई ट्रेन के लिए सिर्फ एक ही रैक मिला है। यानी यहीं ट्रेन आना-जाना दोनों काम करेगी। ट्रेन मुख्य रूप से रतलाम, उज्जैन, भोपाल के बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर), बीना और झांसी स्टेशन पर स्टॉपेज होगा। इसका फाइनल शेड्यूल वेस्टर्न रेलवे ने जारी कर तैयारी के निर्देश दिए है।

ट्रेन इंदौर से 10 फरवरी को रवाना होगी। यही ट्रेन 12 फरवरी को इसी रूट से इंदौर के लिए वापस रवाना होगी। इसकी एवरेज स्पीड जाते समय 48 किमी प्रति घंटा होगी। वापसी में 50 किमी की स्पीड रहेगी। ट्रेन हर शनिवार दोपहर 1 बजे इंदौर से रवाना होगी। सबसे पहले रतलाम जंक्शन जाएगी वहां से घूमकर उज्जैन पहुंचेगी। इसके बाद आगे के लिए रवाना होगी और रविवार दोपहर 12.10 अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या से वापसी के लिए हर सोमवार रात 9.50 बजे रवाना होगी। मंगलवार रात 8.05 बजे इंदौर पहुंचेगी।

यह रहेंगे ट्रैन के स्टॉपेज

इंदौर से रवानगी, स्टॉपेज- रतलाम, नागदा जंक्शन, उज्जैन, मक्सी, बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर), बीना, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या। वापसी में भी यही स्टॉपेज रहेंगे। वेस्टर्न रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक यह वीकली ट्रेन भोपाल मुख्य स्टेशन नहीं जाएगी। भोपाल से अयोध्या के लिए जाने वाले यात्रियों को बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) से ट्रेन पकड़ना पड़ेगी।