Weather Update: MP में 5 फरवरी से गर्मी होगी शुरू,कश्मीर लद्दाख में लगातार बर्फ़बारी, असर दिल्ली तक!
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
अफ्रीका मध्य से और ईरान से बादलों का संयुक्त रैला भारत में उत्तर से लेकर मध्य भारत तक चैनल बनाये हुए है। उठती हुई हवाओं के कारण आज मध्य प्रदेश में इसका असर कम लेकिन राजस्थान, देहली, हरियाणा, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में ज़्यादा दिखाई देगा। कश्मीर और लद्दाख में लगातार बर्फ़बारी होगी जबकि हिमाचल प्रदेश में दो दिन बाद से बर्फ़बारी शुरू हो सकेगी। असर देहली तक ठंडी हवाओं का बादलों संग रहेगा। देहली में 31 जनवरी या 1 फरवरी को हलकी बारिश के आसार हैं।
मध्य प्रदेश में उत्तरी भाग में अभी ठंड का असर कायम रहेगा यहाँ बादल अगले दो दिन छाये रहेंगे। ग्वालियर क्षेत्र में अगले दो दिनों में हलकी बारिश संभावित है। । लेकिन मध्य और दक्षिण भाग में तापमान में उछाल आता जायेगा। 5 फरवरी से गर्मी तेजी से अहसास कराएगी। उत्तरी हवाएं ऊंची होने से ठण्ड का लाभ प्रदेश के निचले हिस्से को प्रभावित नहीं कर पायेगा। इसलिए गर्मी का असर अगले सप्ताह से शुरू हो सकता है।
पश्चिमी बादलों का घुमावदार असर राजस्थान से लेकर यूपी और ओडिसा तक फैला हुआ हुआ है। लेकिन यहाँ बारिश की सम्भावना नहीं रहेगी।