खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
कसरावद पुलिस ने मोटरसाइकिल अंतर जिला चोर गिरोह का किया पर्दाफाश , 56 मोटरसाइकिल बरामद कर 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, करीब 50 लाख की है मोटरसाइकिल, इंदौर, खरगोन, खंडवा में करते थे चोरी, बड़वाह में मॉडिफाइड कर बेचते थे बाईक
खरगोन: खरगोन जिले की कसरावद पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अंतर जिला मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने 56 मोटरसाइकिल बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने खुलासा करते हुए बताया कि एएसपी जितेन्द्र सिंह पंवार की अगुवाई में कसरावद पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
56 मोटरसाइकिल करीब 50 लाख रूपये की जप्त की गई है।
आरोपी इंदौर खरगोन खंडवा जिलों में चोरी की घटना को अन्जाम देते थे। 6 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बड़वाह में मोटरसाइकिल का गैरेज चलाने वाले आरोपी ईशुदीप भाटिया के माध्यम से बाईक को मॉडिफाइड कर बेचते थे।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
फिलहाल में आरोपियों का नेटवर्क खरगोन खंडवा और इन्दौर ही पता लगा है।
पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं। गिरोह का पर्दाफाश करने वाली कसरावद टीआई वरूण तिवारी और उनकी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, सिद्धार्थ चौधरी (एसपी)-