आरक्षक ने मारे चांटे तो युवक ने की आत्महत्या : परिजनों ने किया थाने का घेराव, एसपी ने किया सस्पेंड!
Ratlam : जिले में पुलिसकर्मी की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद आक्रोशित युवक के परिजनों ने थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया हैं। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं।
बाजना निवासी गणेश (24) पिता छगनलाल मईडा के घर के पास 25 जनवरी को शादी थी। इसी दिन देर रात को शादी वाले घर से कुछ दूर गणेश अपने 3 दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान वहां से गुजरी डायल 100 गाड़ी में सवार आरक्षक सफीउल्ला खां गाड़ी रुकवा कर उतरा और वहां खड़े चारों युवकों से पूछताछ की। इसी बीच आरक्षक सफीउल्ला खां ने गणेश के चेहरे से बंधा रुमाल हटाया और 3 चांटे जड़ दिए। 26 जनवरी को गणेश इसकी शिकायत लेकर बाजना थाने पर गया था लेकिन उसकी वहां सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार 27 जनवरी को गणेश ने अपने ही घर में रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी।
बाजना के स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम रूम में मृतक गणेश का शव रखा था। रविवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाना था लेकिन उसके पहले शनिवार रात 8-30 बजे ही समाजजन ट्रेक्टर में शव लेकर बाजना थाने पंहुच गए। शव को ट्रेक्टर से उतारकर थाना परिसर में रख दिया। रात 10 बजे पुलिसकर्मियों के समझाने पर शव वापस स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया।
मृतक के पिता छगन मईडा ने बताया कि आरक्षक के चांटे मारने से गणेश दुखी था, वह थाने पर शिकायत करने भी गया था लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। गणेश ने मुझे बताया था कि हम 4 दोस्त वहां खड़े थे पुलिस ने मुझे ही चांटे मारे।
क्या कहते हैं अधिकारी
आरक्षक को सस्पेंड कर दिया हैं मामले की जांच की जा रही हैं।
राकेश खाखा, एएसपी रतलाम