Mediawala – 2 केंद्रीय बजट – 2024: भारतीय रेलवे में तीन नए कॉरिडोर बनाने का एलान
– भारतीय रेल में तीन कॉरिडोर (गलियारा) बनाने का एलान किया। इसके तहत, ऊर्जा-खनिज-सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और अधिक पैसेंजर घनत्व वाले कॉरिडोर बनाए जाएंगे।
– उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर समिति बनाने और नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने के लिए भी एक समिति बनाने का एलान किया है।
– सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं को बचाने के लिए छोटी उम्र में ही टीका लगाने की टीकारण योजना चलाने का भी एलान किया।
– उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने देश के 25 करोड़ लोगों को ग़रीबी रेखा से बाहर निकाला है।
– तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा देने का एलान किया।
– सरकार के प्रयास से देश में एक करोड़ लखपति दीदी बनी। इस योजना से आत्मनिर्भरता बढ़ी है। इस योजना के तहत तीन करोड़ और महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया।
– मोदी सरकार का वादा दोहराते हुए कहा कि ‘सभी को पक्का मकान दिया जाएगा।’
– वित्तमंत्री ने ‘जीडीपी’ का नया अर्थ बताते हुए कहा कि जीडीपी यानी ‘ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट।’ उन्होंने इसे गवर्नेंस (सुशासन), डेवलपमेंट (विकास) और परफॉर्मेंस (प्रदर्शन) क़रार दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के लिए सामाजिक न्याय एक प्रभावी और आवश्यक शासन मानदंड हैं। मारे युवा देश की आकांक्षाएं ऊंची हैं। इसे अपने वर्तमान पर गर्व है और उज्ज्वल भविष्य के प्रति इसे आशा और विश्वास है।
– निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चार जाति’ की अवधारणा का ज़िक्र किया। उनके अनुसार ‘गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों की आवश्यकताएं, आकांक्षाएं और कल्याण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
– विकास कार्यक्रमों ने सभी के लिए आवास, सभी के लिए बिजली, सभी के लिए रसोई गैस, हर घर में जल और रिकॉर्ड समय में सभी के लिए बैंक खाते और वित्तीय सेवाओं के ज़रिए हर घर और हर व्यक्ति को लक्षित किया गया।
– पीएम स्वनिधि ने 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों को लोन सहायता दी, इससे कुल 2.3 लाख को तीसरी बार ऋण प्राप्त हुआ।