Friend Turns Out to be Murderer : शेरगढ में बिंदूसिंह की हत्या करने वाला दोस्त ही निकला!

जानिए, आखिर दोस्त ही हत्यारा क्यों गया!

430

Friend Turns Out to be Murderer : शेरगढ में बिंदूसिंह की हत्या करने वाला दोस्त ही निकला!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : बदनावर के नजदीक शेरगढ-बिडवाल रोड पर मानस अकेडमी के कर्मचारी वीरेन्द्र उर्फ बिंदूसिंह पिता शम्भुसिंह (38 साल) निवासी ग्राम कोद की किसी अज्ञात व्यक्ति ने 25 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूचना मिलने पर कानवन थाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पड़ताल में पता चला कि बिंदूसिंह की हत्या उसके जिगरी दोस्त पिंटू ने ही की।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत भाकलवार के मार्गदर्शन एवं SDOP बदनावर के निर्देशन में थाना प्रभारी कानवन रामसिंह राठौर की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किए। संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की गई। विवेचना में आए सबूतों के आधार पर घटना दिनांक व समय को बिंदूसिंह के साथ जा रहे पिन्टू उर्फ हुकुमचन्द धानक पिता जवरचन्द धानक (39 साल) निवासी रामकृष्ण नगर नौगांव से सघनता से पूछताछ की गई।

एसपी ने बताया कि पिंटू ने घटना कारित करना स्वीकार किया और बताया कि बिंदूसिंह के साथ मेरी घनिष्ट मित्रता थी। स्कूल में साथ में एक ही चेम्बर में बैठते थे तथा एक दूसरे के साथ पर्सनल बातें शेयर करते थे। बिंदूसिंह पर विश्वास करके मैंने मेरी व्यक्तिगत समस्या के बारे में उसे बता दिया था। उस दिन से वह मुझे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। जिससे मैं मानसिक रूप से तंग हो गया था। मैं यह जानता था कि 25 जनवरी को स्कूल का ऑफिस स्टाफ देर रात तक 26 जनवरी की तैयारी में लगा रहेगा और बिंदू देर से अकेला घर जाएगा।

जब वह अकेला घर जाने के लिए निकला तो मैं बिंदूसिंह के साथ गुटखा लेने चलने का बहाना बनाकर मोटरसाईकिल पर उसके साथ बैठ गया। रास्ते में सुनसान जगह पर मैंने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी पिंटू उर्फ हुकुमचन्द से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर बदनावर न्यायालय में पेश किया।