FIR On Railway Officer: अधिनस्थ कर्मचारी के साथ मार पीट – रेल्वे अधिकारी पर FIR, जान से मारने की धमकी!
Ratlam : अपनी कार्यशैली से देशभर में अलग ही पहचान बनाने वाला रतलाम का रेल मंडल आज विवादों के घेरे में हैं। रतलाम रेल मंडल के ट्रैफिक वर्कशॉप में हमेशा विवादों में रहने वाले अधिकारी (SSE) रमाकांत सारस्वत मंगलवार सुबह अपना आपा खो बैठे और अपने अधीनस्थ कर्मचारी के साथ मार-पीट कर डाली। इतना ही नहीं उन्होंने कर्मचारी को जान से मारने की धमकी भी दी, घटना के बाद घायल कर्मचारी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा हैं।
बता दें कि रेल्वे रतलाम मंडल के ट्रैफिक वर्कशॉप के SSE रमाकांत सारस्वत के विरुद्ध डिपार्टमेंट में पूर्व में भी कई शिकायत आ चुकी हैं। 2 फरवरी को सुबह 9:45 बजे रेलवे अधीक्षक वाणिज्यिक शाखा नितिन पिता रामगोपाल जोशी हमेशा की तरह डीआरएम कार्यालय में पहुंचे थे। उन्होंने प्रतिदिन के अनुसार अपने हस्ताक्षर किए और कार्य के लिए ट्रैफिक वर्कशॉप में गए। जहां जाने पर ट्रैफिक वर्कशॉप SSE रमाकांत सारस्वत नितिन जोशी से कहने लगे कि तु इस ऑफिस में क्यों आया, तुझे इस ऑफिस में नहीं आना है, इस पर मैंने कहा कि मैं पे-शीट बनाने आया हुं। तब रमाकांत भड़क गए और अभद्रता करते हुए जोशी के साथ मारपीट की और डेस्क पर रखें फोन से नितिन जोशी पर हमला कर दिया, जिससे नितिन जोशी के हाथ में गंभीर चोट आई और हाथ सूज गया। इतने से भी सारस्वत का जी नहीं भरा और उन्होंने नितिन जोशी पर लातों-घुसो से हमला करते हुए उन्हें जमीन पर गिरा दिया। मां बहन की नंगी-नंगी गालियां देने लगे और नितिन के दोनों गालों पर थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं वाइपर के डंडे से बाएं हाथ की कोहनी पर मारा उनके कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। देखिए FIR:
घटना का पता चलने पर जोशी के भाई और उनकी पत्नी जब ऑफिस पहुंचे तो अधिकारी सारस्वत ने जोशी की पत्नी के साथ भी अभद्रता की।घटना के समय कार्यालय के कई कर्मचारी मौजूद थे जिन्होंने घटना देखी और बीच-बचाव किया और नितिन को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया गया है कि इस घटनाक्रम से पहले भी विभाग के कई कर्मचारी सारस्वत के विरुद्ध शिकायत उच्च अधिकारियों को कर चुके हैं। बताया जा रहा है रमाकांत सारस्वत पूर्व में नागदा में पदस्थ थे जहां उनके विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी और उन्हें रतलाम भेजा गया था।
नाम ना बताने की शर्त पर कर्मचारियों ने रमाकांत सारस्वत के बारे में बताया कि वह आए दिन झगड़ा करते रहते हैं। कई कर्मचारी उनके विरुद्ध शिकायत भी कर चुके हैं। कोई भी कर्मचारी उनके अधीनस्थ काम करना पसंद नहीं करता हैं।
फिलहाल शासकीय रेलवे पुलिस ने आरोपी रमाकांत सारस्वत के विरुद्ध IPC की धारा 323, 294, 506 में अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस जांच जारी है।