IAS Officers Transfer in MP: मध्य प्रदेश में 15 IAS अधिकारियों के तबादले, CM के सचिव,अपर सचिव और उपसचिव पदस्थ

2292
Shortage of IAS Officers
Shortage of IAS Officers

IAS Officers Transfer in MP: मध्य प्रदेश में 15 IAS अधिकारियों के तबादले, CM के सचिव,अपर सचिव और उपसचिव पदस्थ

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर 15 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश किए हैं।
1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनोद कुमार अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन को आर सी पी वी नरोन्हा प्रशासन अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है ।

1993 बैच के अनुरोध मुखर्जी प्रमुख सचिव लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग और महानिदेशक आरसीपीवी नरोन्हा प्रशासन अकादमी को प्रमुख सचिव आयुष विभाग बनाया गया है। मनीष रस्तोगी प्रमुख सचिव जेल के साथ अब प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग और प्रमुख सचिव (समन्वय) मुख्य सचिव कार्यालय भी रहेंगे। नवनीत कोठारी एम डी एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को अब सचिव मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग बनाया गया है।

रविंद्र सिंह सचिव गृह को आयुक्त सह संचालक खाद्य विभाग बनाया गया है। वे प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य भंडार गृह निगम के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। आबकारी आयुक्त ओमप्रकाश श्रीवास्तव को अब गृह विभाग का सचिव बनाया गया है। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव अब मुख्यमंत्री के सचिव भी होंगे। अविनाश लवानिया प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम अब मुख्यमंत्री के अपर सचिव का कार्य भी देखेंगे।

संचालक खाद्य तरुण कुमार पिथोड़े को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है। अभिजीत अग्रवाल प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम को प्रदेश का नया आबकारी आयुक्त बनाया गया है।

चंद्रशेखर वालिंबे अपर सचिव राजस्व विभाग को मुख्यमंत्री का अपर सचिव भी बनाया गया है।

चंद्रमौली शुक्ला आयुक्त गृह निर्माण विकास मंडल को एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का एम डी बनाया गया है।

गौतम सिंह अपर संचालक मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड को परियोजना संचालक मध्य प्रदेश स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट बनाया गया है।

श्रीमती अदिति गर्ग संचालक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ अब मुख्यमंत्री की उपसचिव भी होगी।
पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत अंशुल गुप्ता को मुख्यमंत्री के उप सचिव के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम का एमडी बनाया गया है।