4 ठेकेदार समर्पित कर चुके है रेत खनन ठेके, अब फिर होंगे टेंडर

630

4 ठेकेदार समर्पित कर चुके है रेत खनन ठेके, अब फिर होंगे टेंडर

 

मध्यप्रदेश में हर साल रेत खदानों के ठेके होने के बाद कई ठेकेदार ठेके समर्पित कर देते है। इस साल भी चार जिलों के रेत खदानों के ठेके समर्पित किए जा चुके है। इनमें मंडला, अनूपपुर, रतलाम और बालाघाट जिले के रेत खदान के ठेके शामिल है। अब इन क्षेत्रों के रेत खदानों के ठेके देने के लिए खनिज विभाग फिर से टेंडर जारी करेगा। इसके अलावा अभी प्रदेश में तीन जिलों में रेत खदानों के ठेके फाइनल नहीं हो पाए है। इनमें भिंड, टीकमगढ़ और अलीराजपुर जिले शामिल है। इन जिलों के भी रेत खदानों के टेंडर जारी कर इनमें भी ठेकेदारों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। अभी तक प्रदेश में 41 रेत खदानों के ठेके फाइनल हो चुके है और रेत खनन ठेकेदारों ने इन पर काम शुरु कर दिया है। इस बार रेत खदानों के जो ठेके हुए है उससे राज्य सरकार को बारह सौ करोड़ का राजस्व मिलने की संभावना है।