Exam Fees Taken but Not Recognized : स्कूल को मान्यता नहीं, फिर भी बोर्ड परीक्षा की फीस ले ली!
Indore : हीरा नगर क्षेत्र के गुरुकुल गुरुदेव स्कूल के खिलाफ वहां के छात्रों ने बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर स्कूल प्रबंधन की शिकायत की। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की फीस ले ली, जबकि स्कूल के पास इस परीक्षा की मान्यता ही नहीं थी। राज तब खुला जब स्कूल ने छात्रों को परीक्षा के एक दिन पहले तक रोल नंबर नहीं दिए।
थाने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने तो टरका दिया, पर बाद में विधायक रमेश मेंदोला के हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आज कलेक्टर ने इस बारे में कहा कि इस स्कूल की मान्यता समाप्त की जाएगी और प्रबंधन पर कार्रवाई होगी।
रविवार को बड़ी संख्या में हीरा नगर क्षेत्र के एमआर-10 स्थित गुरुकुल गुरुदेव स्कूल प्रबंधन ने 10वीं और 12वीं क्लास में बच्चों को एडमिशन दिया, फीस के पूरे पैसे भी ले लिए जब बोर्ड परीक्षा का समय आया तो बच्चों के एनरोलमेंट नंबर नहीं दिए। जब छात्रों के परिजनों ने अपने स्तर पर जानकारी निकाली तो पता चला स्कूल प्रबंधन के पास 10वीं और 12वीं की मान्यता ही नहीं है। उसने शिक्षा विभाग में परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की कार्यवाही भी नहीं की।
जब छात्रों ने विधायक रमेश मेंदोला से संपर्क किया तो उनके कहने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस मामले में में आज कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि एक स्कूल के बारे में यह शिकायत आई थी। प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द स्कूल की मान्यता भी समाप्त कर दी जाएगी। अभी छात्रों के पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं है, जैसे ही कुछ मिलता है वैसे ही आगे कार्रवाई की जाएगी।