संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ हैं, पीड़ितों की पूरी मदद करेंगे – हरदा पहुंच बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

*मुख्यमंत्री ने घटना स्थल का जायजा लिया,मृतकों के घर पहुंचे व घायलों से मिल जाना उनका स्वास्थ्य*

2423

संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ हैं, पीड़ितों की पूरी मदद करेंगे – हरदा पहुंच बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

 

 *संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट*

हरदा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बुधवार को सायंकाल जिला अस्पताल हरदा पहुंचकर पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड दुर्घटना में घायल हुए सभी पीड़ितों से एक एक कर आत्मीय मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की विस्तार से जानकारी उनसे व डॉक्टर्स से भी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को दुर्घटना में घायलों के उच्च स्तरीय, समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों को आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है। प्रत्येक पीड़ित को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान घायल व्यक्तियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बताया गया कि हादसे में उनके घर पूरी तरह टूट गए हैं और मवेशी भी मारे गए हैं, जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर ऋषि गर्ग को सभी क्षतिग्रस्त आवासों की लिस्टिंग कर पीड़ित परिवारों को आवास हेतु मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायल मवेशियों का भी बेहतर उपचार किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि मृत हुए मवेशियों का मुआवजा भी प्रभावित व्यक्तियों को उपलब्ध कराएं। इस दौरान पूर्व मंत्री कमल पटेल, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद, संभागायुक्त नर्मदापुरम डॉ. पवन कुमार शर्मा, आयुक्त स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सुदाम पी खाड़े, पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली, हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

IMG 20240207 WA0058

*गंभीर घायलों को 1-1 लाख रु. की दी मदद*

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 व्यक्तियों गोविंद मूलचंद चंदेल, हेमंत दिनेश, असगर सज्जाद हुसैन, यूसुफ अख्तर और घनश्याम नर्मदा प्रसाद को 1-1 लाख रुपए राशि की आर्थिक सहायता का चेक भी स्वयं वितरित किया। साथ ही उन्होंने अन्य घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी दी।

IMG 20240207 WA0057

*मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की मदद दी गई*

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मृतकों के परिजनों से भी चर्चा कर उन्हें ढांढस बधाया। उन्होने मृतकों के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हुई इस दुर्घटना में प्रशासन से अधिकृत रूप से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन 10 लोगों की मृत्यु हुई थी, उनमें बानो बी पिता सलीम खान, प्रियांशु पिता मुन्नालाल प्रजापति, मुबीन खान पिता सफुर खान, अनुज पिता शोभाराम कुचबंदिया, आबिद पिता रहमान खान, उषा पिता मुकेश चंदेल, मुकेश पिता तुलसीराम बेलदार, अयाज पिता सिराज खान, प्रमिलाबाई पिता सुनील चैहान तथा रहीम पिता रौशन खान शामिल हैं।

IMG 20240207 WA0060

*मुख्यमंत्री ने घटना स्थल का जायजा लिया*

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री के दुर्घटना स्थल का भी जायजा लिया। भ्रमण के दौरान संभाग आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग पवन कुमार शर्मा ने दुर्घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने घटना की जांच के लिये गठित उच्च स्तरीय समिति में शामिल अधिकारियों को घटना की विस्तृत जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने के लिये कहा ताकि दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।

IMG 20240207 WA0061

*मृतक प्रियांशु के परिजनों को हर संभव मदद के लिये किया आश्वस्त*

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने मंगलवार को हुई दुर्घटना में मृतक प्रियांशु प्रजापति के घर पहुँच कर उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की तथा उन्हें हर संभव मदद के लिये आश्वस्त किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमल पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, प्रमुख सचिव गृह श्री संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद, संभागायुक्त नर्मदापुरम डॉ. पवन कुमार शर्मा, आयुक्त स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सुदाम पी खाड़े, पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली, हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।