जमीन विवाद में 14 वर्ष पहले भाई की हत्या करने वाले आरोपी को उतारा मौत के घाट!
Ratlam : 2 दिन पहले मांडोलिया घाट के जंगलों में मिली हाथ-पैर बंधीं लाश की शिनाख्त के बाद पुलिस ने राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के ग्राम उमरजोखा के चारों आरोपियों को हत्या के 24 घंटे बीतने से पहले ही दबोच लिया। आरोपियों ने पत्थरों से मारकर हत्या की, फिर मृतक के हाथ पैर बांधकर शव जंगल में फेंक दिया था। पकड़ाए इन 4 आरोपियों में से 1 आरोपी नाबालिग हैं।
हत्यारों का कहना हैं कि जमीन विवाद में रिश्ते के भतीजे रमेश चारेल ने हमारे भाई बबलू चारेल की वर्ष 2010 में हत्या कर दी थी। जेल से छुटकर आने के बाद भी रमेश आए दिन हमें घमकाता था। मंगलवार को शराब पीकर वह गांव आया और गालियां देने लगा तो हमने उसे मार डाला। पुलिस आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करेगी।
बता दें कि मंगलवार शाम को बाजना के पास मांडलिया घाट के जंगलों में हाथ-पैर बंधीं लाश मिली थी। शिनाख्त रमेश चारेल 33 निवासी उमरजोखा थाना पाटन जिला झालावाड़ राजस्थान के रूप में हुई थी। मायके मनासा (बाजना) में रह रही पत्नी कुंदीबाई ने बताया कि रमेश मंगलवार को मनासा के बंटी देवदा 30 के साथ गया था। पुलिस ने बंटी से बात की तो हत्या का राज खुल गया। बंटी ने पुलिस को बताया कि रमेश मुझे अपनी पुश्तैनी जमीन दिखाने उमरजोखा लें गया था। वहां उसका रिश्ते के काका परिवार से विवाद हो गया। उसके काका और उनके बेटों ने हल्दूपाडा के यहां रोका और रमेश पर पत्थरों से हमला कर दिया। मुझे घमकी दी तो, मैं मोपेड लेकर भाग गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं।
*पकड़ाए आरोपी*
01 राजु पिता रायचंद चारेल,
02 मोनु पिता देबु चारेल,
03 रायचंद पिता लालु चारेल ,
04 देबु पिता लालु चारेल!
पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 341.323.294 .506.190.34.302.201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया हैं।