Tehsildar Slapped : तहसीलदार ने VDO बनाने वाले को थप्पड़ मारा, लाइन अटैच किया!
Badwani : जिले के एक तहसीलदार ने वीडियो बना रहे एक युवक को गुस्से में थप्पड़ मार दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को जिला मुख्यालय में लाइन अटैच करने के आदेश दिए। यह घटना 29 जनवरी की बताई जा रही है। इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट भी की है।
पानसेमल ब्लाक के मेंदराना गांव के किसान वंतर बारेला ने जानकारी दी कि खेत की मेढ़ के विवाद को लेकर तहसीलदार गांव आए थे। उस समय उनका लड़का रविंद्र बातचीत का मोबाइल से वीडियो बना रहा था। अचानक तहसीलदार की नजर उस पर पड़ी तो उसे पास बुलाया और थप्पड़ मारा और डांटा।
#MP की नौकरशाही कितनी अहंकारी है, ये हाल की कुछ घटनाओं से स्पष्ट होने लगा है।
कभी कलेक्टर किसी कि औकात बताते हैं।
SDM किसान को अंडे से निकला चूजा बताती है।
दूसरा SDM किसानों को जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर गालियां देता है।
… और अब बड़वानी जिले के एक तहसीलदार ने तो एक युवक को… pic.twitter.com/5aOXghlNZg— Umang Singhar (@UmangSinghar) February 9, 2024
इस मामले को लेकर एसडीएम रमेश सिसोदिया से बताया कि किसानों के खेत के रास्ते का विवाद था। इसे लेकर तहसीलदार न्यायालय के आदेश पर टीम के साथ रास्ता खुलवाले गए थे। वहां उनके थप्पड़ मारने की बात संज्ञान में आई है, अब इस मामले की जांच की जाएगी। वीडियो वारयल होने के बाद कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने थप्पड़ मारने वाले तहसीलदार को जिला मुख्यालय पर लाइन अटैच करने के आदेश दिए हैं।