Tehsildar Slapped : तहसीलदार ने VDO बनाने वाले को थप्पड़ मारा, लाइन अटैच किया!

खेत की मेढ़ का विवाद सुलझाने गए थे, VDO बनता देख गुस्से से आग बबूला हुए!

603

Tehsildar Slapped : तहसीलदार ने VDO बनाने वाले को थप्पड़ मारा, लाइन अटैच किया!

 

Badwani : जिले के एक तहसीलदार ने वीडियो बना रहे एक युवक को गुस्से में थप्पड़ मार दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को जिला मुख्यालय में लाइन अटैच करने के आदेश दिए। यह घटना 29 जनवरी की बताई जा रही है। इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट भी की है।

पानसेमल ब्लाक के मेंदराना गांव के किसान वंतर बारेला ने जानकारी दी कि खेत की मेढ़ के विवाद को लेकर तहसीलदार गांव आए थे। उस समय उनका लड़का रविंद्र बातचीत का मोबाइल से वीडियो बना रहा था। अचानक तहसीलदार की नजर उस पर पड़ी तो उसे पास बुलाया और थप्पड़ मारा और डांटा।

इस मामले को लेकर एसडीएम रमेश सिसोदिया से बताया कि किसानों के खेत के रास्ते का विवाद था। इसे लेकर तहसीलदार न्यायालय के आदेश पर टीम के साथ रास्ता खुलवाले गए थे। वहां उनके थप्पड़ मारने की बात संज्ञान में आई है, अब इस मामले की जांच की जाएगी। वीडियो वारयल होने के बाद कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने थप्पड़ मारने वाले तहसीलदार को जिला मुख्यालय पर लाइन अटैच करने के आदेश दिए हैं।