CCTV फुटेज से थ्रेशर मशीन चोरी करने वाले 3 आरोपी पकड़ाए, 1आरोपी फरार !

चोरी होने के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने किया खुलासा!

952

CCTV फुटेज से थ्रेशर मशीन चोरी करने वाले 3 आरोपी पकड़ाए, 1आरोपी फरार !

Ratlam : जिले के बड़ावदा में 10 फरवरी को नगर परिषद के पिछे स्थित किसान अशोक चौधरी की जमीन पर खड़ी थ्रेशर मशीन को सुबह 7 से 7.20 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गए थे। मामले में पुलिस ने फरियादी पंकज राठौर की रिपोर्ट पर थाना बड़ावदा पर अपराध 53/2024 धारा 379 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावरा शक्तिसिंह चौहान एवं इंचार्ज थाना प्रभारी बड़ावदा उप निरीक्षक जगदीश कुमावत के नेतृत्व में आरोपीयों की पड़ताल हेतु टीम गठित की गई थी।

पुलिस टीम ने चोरी गई थ्रेशर मशीन की तलाश में बड़ावदा में व बस स्टेण्ड चौराहों एवं थाने के सामने 12 स्थानों पर लगे सीसीटीवी केमरों को देखा तो फुटेज में 1 नीले रंग का सोनालिका ट्रेक्टर जिसमें थ्रेशर मशीन लगी हुई थी, सुबह 07 बजकर 21 मिनट पर नागदा की और जाते हुए दिखाई दी।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि 11-फरवरी-2024 को सीसीटीवी फुटेज के आधार पंकज राठौर की हुई थ्रेशर मशीन का बेचने का सौदा नागदा के नरेन्द्र पिता रामेश्वर गोयल भील निवासी बड़ावदा का अपने साथियों के साथ कर रहा हैं। सूचना पर पुलिस नागदा के बेरछा रोड़ पर पहुंचे जहां पर 2-3 व्यक्ति और उनके पास में एक पुरानी जांगीड़ थ्रेशर मशीन खड़ी थी। पुलिस को देखकर 1 व्यक्ति मौके से भाग गया तथा 1 व्यक्ति को तुरंत घेराबंदी कर पकड़ा जिसका नाम पता पुछा तो उसने अभिषेक पिता रामलाल सेठिया जाति बलाई (27) निवासी नागदा का रहने वाला बताया तथा अभिषेक से भागे हुए व्यक्ति का नाम पता पुछा तो उसने भागने वाले का नाम नरेन्द्र पिता रामेश्वर गोयल भील निवासी बड़ावदा का होना बताया। अभिषेक से थ्रेशर मशीन चोरी के बारे में पुछताछ की गई तो अभिषेक ने बताया कि मैंने तथा नरेन्द्र गोयल निवासी बड़ावदा, संजय चन्द्रवंशी व राहुल चन्द्रवंशी निवासी नयापुरा ने मिलकर नगर परिषद बड़ावदा के पिछे से पुरानी थ्रेशर मशीन चुराने की योजना बनाई थी। अभिषेक, नरेन्द्र गोयल चोरी की थ्रेशर मशीन का सौदा करने वाले थे मौके से नागदा रहने वाले अभिषेक बलाई को गिरफ्तार कर चोरी की गई थ्रेशर मशीन कीमत ढाई लाख रुपए की जप्त की गई।

थ्रेशर मशीन को फांदकर ले जाने वाले राहुल पिता भरत चन्द्रवंशी जाति बागरी 20 निवासी ग्राम नयापुरा, संजय पिता समरथ चन्द्रवंशी जाति बागरी 25 निवासी ग्राम नयापुरा को गिरफ्तार किया गया। अपराध में उपयोग किया गया नीले रंग का 1 सोनालिका ट्रेक्टर DI-42 बिना नम्बर जो 6 लाख रुपए का हैं, जिसे आरोपी राहुल व संजय के कब्जे से जप्त किया गया। पुलिस को मास्टरमाइंड फरार आरोपी नरेन्द्र पिता रामेश्वर गोयल निवासी बड़ावदा की तलाश जारी हैं।

बता दें कि फरार आरोपी नरेन्द्र आपराधिक प्रवृत्ति का हैं जिस पर अपराध 06/2024 धारा 379,411 भादवि-थाना बड़ावदा, अपराध क्रमांक 397/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट-थाना जावरा शहर, अपराध 53/2024 धारा 379 भादवि-थाना बड़ावदा!

इनकी रही सराहनीय भूमिका!
बड़ावदा थाना प्रभारी बड़ावदा उप निरीक्षक जगदीश कुमावत, उपनिरीक्षक एमएल बडोदिया, सउनि दीपक कुमार दिक्षित, प्र.आरक्षक राजेश कुमार पानोला, आरक्षक गोपाल सिंह, सायबर सेल प्रभारी अमित शर्मा, मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार, राहुल पाटीदार, ओमप्रकाश जाट, पदम सिंह आंजना, मनोहर वाघेला, कृष्णपाल सिंह पंवार, अंतरसिंह की सराहनीय भुमिका रहीं।