1988 Batch IPS Is DGP Rajasthan: उत्कल रंजन साहू ने DGP का कार्यभार ग्रहण किया 

587

1988 Batch IPS Is DGP Rajasthan: उत्कल रंजन साहू ने DGP का कार्यभार ग्रहण किया 

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

Jaipur: राज्य सरकार ने वरिष्ठ IPS अधिकारी उत्कल रंजन साहू को स्थाई डीजीपी बनाने की आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने रविवार को विधिवत रूप से DGP का कार्यभार ग्रहण किया। 30 दिसंबर को उमेश मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद साहू को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था।

साहू आगामी दो साल यानी दस फरवरी 2026 तक डीजीपी  रहेंगे। मूल रूप से ओडीशा के निवासी साहू वर्ष 1988 बैच के IPS हैं।

इससे पहले डीजीपी साहू होमगार्ड, इंटेलिजेंस, पुलिस मॉर्डराइजेशन में एडीजी रह चुके हैं।

पदभार संभालने के बाद साहू ने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा जारी प्राथमिकताओं के आधार पर अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के साथ ही महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गैंगवार और साइबर अपराधो की रोकथाम की दिशा में विशेष कार्य किया जाएगा।

साहू वर्ष 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी है। साहू होमगार्ड का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। अब वह राजस्थान पुलिस की कमान संभालेंगे। उत्कल रंजन साहू को जून 2020 में डीजी रैंक पर प्रमोशन मिला था।