Conflict : रोहित और विराट में तनातनी, दोनों एक-दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलेंगे! जानिए वजह

पहले भी दोनों के बीच हो चुका है विवाद

536

Mumbai : भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेलेंगे। जबकि, वनडे सीरीज से विराट कोहली (Virat Kohli) दूर रहेंगे! इस तरह की अटकलें संयोग भी हो सकती है। लेकिन, क्रिकेट के इतिहास में खिलाड़ियों की तनातनी का लंबा इतिहास (Long History of Conflict) रहा है। लेकिन, क्या वाकई में भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसी कोई बड़ी खींचतान चल रही है!

रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज न खेलने का कारण उन्हें हाथ में लगी चोट है। टीम की रवानगी से पहले ही उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी (Hamstring Injury) हुई। इस वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा। यह सोमवार को BCCI की तरफ से एक ईमेल में दी गई। करीब एक हफ्ते पहले विराट कोहली ने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बता दिया था कि वो वनडे सीरीज के लिए वे उपलब्ध नहीं हैं। क्योंकि, विराट कोहली की बेटी का जनवरी में पहला जन्मदिन है और वे परिवार के साथ रहना चाहते हैं। बेटी के जन्म के समय भी विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौट आए थे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी।

लिमिटेड ओवर में दो अलग-अलग कप्तान के पक्ष में BCCI नहीं था। लिहाजा रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम का कप्तान चुना गया। BCCI के इस फैसले ने भी विराट बनाम रोहित की तनातनी को थोड़ी आंच दी है। अगर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक दूसरे की कप्तानी में इन दोनों का न खेलना एक संयोग है, तो चिंता की कोई बात नहीं। लेकिन, अगर इन दोनों में तनातनी वाकई बढ़ी तो दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद भी इस विवाद की आंच बढ़ती रहेगी.

विराट और रोहित में तनातनी की कहानी लंबी है। कुछ साल पहले इन दोनों में एक विज्ञापन फिल्म को लेकर विवाद हुआ था। उस समय विराट कोहली का कद रोहित से ज्यादा था। एक कंपनी रोहित शर्मा को लेकर एक विज्ञापन करना चाहती थी, लेकिन विराट का प्रबंधन देखने वाली कंपनी ने वो विज्ञापन विराट कोहली को दिलवा दिया। रोहित इस बात से नाराज हुए। धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का कद भी तेजी से बढ़ा और उसके पीछे थी आईपीएल में उनकी सफलता। वो IPL में मुंबई को लगातार खिताब दिला रहे थे। दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी में बैंगलोर के हाथ हमेशा खाली रहे। यही वक्त था, जब क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना जोर शोर से होने लगी।